तापसी पन्नू की शादी ही नहीं संगीत सेरेमनी का भी सामने आया वीडियो, पति और बहन के साथ डांस करती दिखीं डंकी एक्ट्रेस

डंकी एक्ट्रेस तापसी पन्नी की वेडिंग वीडियो के बीच संगीत सेरेमनी के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तापसी पन्नू की कथित संगीत सेरेमनी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

डंकी एक्ट्रेस तापसी पन्नी ने खबरों के अनुसार, पूर्व ओलिंपिक मैडलिस्ट और डैनिश बैडमिंटन प्लेयर माथियास बो से बीते दिनों शादी कर ली है. हालांकि अभी तक कपल ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है और ना ही शादी की कोई भी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर बीते दिन एक वीडियो वायरल हुआ, जो कि तापसी पन्नू की शादी का बताया जा रहा है. वहीं अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस को बहन शगुन और पति माथियास के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पति माथियास बो के साथ तापसी बन्नू को ब्रूनो मार्स के साथ जस्ट द वे यू आर गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान दूल्हेराजा पिंक टक्सीडो में नजर आ रहे हैं. जबकि तापसी उन्हें मैंच करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

बता दें न्यूज 18 की खबरों के अनुसार, एक्ट्रेस ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 23 मार्च को उदयपुर में शादी कर ली है. वहीं यह भी दावा किया गया है कि 20 मार्च से शादी की रस्में शुरु हुई थीं. तापसी के थप्पड़ के सह-कलाकार पावेल गुलाटी और उनके खास दोस्त अभिलाष थपलियाल और स्क्रीनप्ले राइटर कनिका ढिल्लन शादी में मौजूद थे. वहीं माथियास बो द्वारा प्रशिक्षित बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी इस जश्न में शामिल हुए थे. शादी का आयोजन तापसी, उनकी बहन शगुन पन्नू और फराह सूद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द वेडिंग फैक्ट्री ने किया था.

Featured Video Of The Day
National Herald Money Laundering Case: Rahul और Sonia Gandhi को कोर्ट से मिली बड़ी राहत | ED