तापसी पन्नू ने किरदार में उतरने के लिए 12 घंटे तक आंखों पर बांधी पट्टी, यूं अपनी दिनचर्या को दिया अंजाम

तापसी पन्नू ने अपने किरदार में ढलने के लिए 12 घंटे तक आंखों पर पट्टी बांधी, और अपनी पूरी दिनचर्या को उसी तरह अंजाम भी दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तापसी पन्नू ने किरदार की खातिर आंखों पर बांधी पट्टी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साइको थ्रिलर है तापसी की ब्लर
  • अजय बहल कर रहे हैं डायरेक्शन
  • गुलशन देवैया भी हैं फिल्म में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों से सुर्खियां बटोर रही हैं. रश्मि रॉकेट में अपनी एक्टिंग से प्रशंसकों से वाहवाही बटोरने के बाद, तापसी की आने वाली साइको थ्रिलर 'ब्लर' को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग जोरों से कर रही हैं और अब उन्होंने ब्लर में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि तापसी पन्नू ने अपने किरदार में ढलने के लिए 12 घंटे तक आंखों पर पट्टी बांधी, जिससे सेट पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था.

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'तापसी अपने किरदार की गहराई को महसूस करने के लिए दृढ़ थी. उन्होंने 12 घंटे आंखों पर पट्टी बांधकर रहने का फैसला किया. सुबह 7 बजे से उन्होंने अपनी आंखों पर कॉटन की पट्टी बांधी और उसी हालत में अपनी सारी दिनचर्या को अंजाम दिया जिसमें आंखों पर पट्टी हटाए बिना फोन कॉल का जवाब देना, खाना, फिल्म के क्रू, कास्ट और टीम से बात करना इत्यादि शामिल है.'

जब से पोस्टर रिलीज़ हुई हैं दर्शक इस दिलचस्प कहानी को लेकर उत्साहित हैं. ब्लर को एक दिलचस्प सामाजिक संदर्भ के साथ एक पावर-पैक एंटरटेनर माना जा रहा है. ब्लर आगामी थ्रिलर फिल्म है, जो अजय बहल द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज, आउटसाइडर्स फिल्म्स और इकोलोन प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है. फिल्म में तापसी पन्नू और गुलशन देवैया लीड रोल में हैं.

Featured Video Of The Day
Election Commission को कैसे पता कि आरोप गलत है..? Priyanka Gandhi ने उठाए सवाल | Rahul Gandhi