T20 World Cup में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया तो ट्विटर यूजर्स के आए अजीबो- गरीब रिएक्शन 

आईसीसी टी20 विश्व कप के 30वें मुकाबले में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी सारे रिएक्शन दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
T20 World Cup में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया
नई दिल्ली:

India vs South Africa T20 world cup 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप के 30वें मुकाबले में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार फिफ्टी की बदौलत अच्छा स्कोर बनाया. सूर्या ने 68 रन की पारी खेली और भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन का स्कोर खड़ा किया. भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार शुरुआत करते हुए 24 रन पर तीन विकेट अफ्रीका के गिरा दिए. लेकिन डेविड मिलर (नाबाद 59) और एडेन मार्करम (52) के  शानदार प्रदर्शन के कारण अफ्रीकी टीम ने भारत को हरा दिया. 

मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी सारे रिएक्शन दिए. Sarcastic Pahadi नाम के यूजर ने एक मीम शेयर की है,जिसके कैप्शन में लिखा है, यह हमारा टारगेट है. 

एक और यूजर ने लिखा, अलविदा पाकिस्तान. दक्षिण अफ्रीका से भारत की हार के बाद पाकिस्तान #T20worldcup22 से बाहर हो गया है.

एक और यूजर ने लिखा, केएल राहुल की नाकामी के पीछे छुपने की कोशिश कर रहे रोहित..

एक और ट्विटर यूजर एक्टर सुनील शेट्टी और उनकी बेटी की फोटो शेयर कर के लिखा, बेटी खराब एक्टिंग से घर चल जाता है, खराब बैटिंग से नहीं. 

Advertisement

मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस के साथ क्लिक कराई फोटो

Featured Video Of The Day
101-101 सीटें BJP-JDU को! NDA में कैसे सेट हुए चिराग, मांझी, कुशवाहा? | Bihar Election 2025