स्वरा भास्कर की शादी के फंक्शन का अनोखा कार्ड हुआ वायरल, लिखा-नजर आया 'इंकलाब जिंदाबाद'

स्वरा भास्कर ने कुछ समय पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी. अब उनकी शादी की पार्टी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्वरा भास्कर की शादी के फंक्शन का कार्ड आया सामने
नई दिल्ली:

बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बॉयफ्रेंड फहद अहमद संग 16 फरवरी को कोर्ट मैरिज करके फैंस को चौंका दिया था. वहीं सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं. लेकिन अब खबर है कि स्वरा भास्कर और फहद अहमद होली के बाद शादी की पार्टी देने वाले हैं. इस फंक्शन का कार्ड भी सामने आ गया है, जो स्वरा भास्कर की कोर्ट में शादी की ही तरह खास है. इसके साथ एक स्पेशल मैसेज भी लिखा गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस कार्ड को बहुत ही शानदार अंदाज में डिजाइन किया गया है. इसमें शाहरुख खान कनेक्शन भी देखने को मिल सकता है और यह कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

इसके अलावा कार्ड में एक खास मैसेज लिखा है कि ''कभी कभी हम किसी खास चीज को दूर दूर तक ढूंढते रहते हैं. लेकिन वह आपके पास ही होती है. हम प्यार को ढूंढ रहे थे पर दोस्ती पहले मिल गई. यह एक विरोध से शुरु हुआ, जो राजनीतिक घटना के साथ बढ़ता चला गया. अंधेरे के समय में हमने साथ उजाला पाया. और एक दूसरे को अलग नजरिए से देखने लग गए. हमने नफरत के समय में प्यार पाया. हां इसमें चिंता, अनिश्चितता और डर भी था. लेकिन विश्वास और उम्मीद भी है. हमसे जुड़े और खुशियों को बांटे क्योंकि हम उस पागलपन का जश्न मना रहे हैं, जो बसंत मार्च 2023 में दिल्ली में है. जरुर आएं.' एक्ट्रेस ने अपनी शादी के इस कार्ड को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: जेल में Anant Singh, कौन संभालेगा उनका सिस्टम? | Inside Story | Dularchand Yadav