आर्यन खान को आज भी नहीं मिली जमानत तो स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट, लिखा- "प्योर हैरेसमेंट"

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan) और अन्‍य की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में फैसला 20 अक्‍टूबर तक सुरक्षित रख लिया है. इस खबर पर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्वरा भास्कर के ट्वीट पर खूब आ रहे रिएक्शन
नई दिल्ली:

क्रूज शिप ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan) और अन्‍य की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में फैसला 20 अक्‍टूबर तक सुरक्षित रख लिया है. गुरुवाार को जांच एजेंसी एनसीबी और बचाव पक्ष के वकीलों की व्यापक दलीलें सुनने के बाद, विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने मामले को 20 अक्टूबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया. इससे पहले एक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. गोवा जाने वाले क्रूज जहाज से गिरफ्तार किए लोगों में ये तीनों शामिल हैं. आर्यन खान को लेकर आई इस खबर पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्वीट किया है.

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने ट्वीट में लिखा है: "प्योर हैरेसमेंट." एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में हैशटैग आर्यन खान और आर्यन खान बेल का भी उपयोग किया है. स्वरा के इस ट्वीट पर हमेशा की तरह यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं और अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. स्वरा का यह ट्वीट कुछ ही समय में 258 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है. साथ ही हजारों लाइक्स भी इस पर आ चुके हैं.

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भास्कर को वैसे भी हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाना जाता है. कई बार एक्ट्रेस अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल के निशाने पर भी आ जाती हैं. बता दें कि हाल ही में स्वरा ने ट्रोल को लेकर एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा था, ",उनको टारगेट करके एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर नफरत फैलाई जा रही है. इन ऑनलाइन हेटर्स की वजह से उनके माता-पिता को काफी परेशानी होती है. कुछ लोग है जो चाहते है मैं चुप हो जाऊं, सोशल मीडिया पर डर के रहूं इसलिए वो लोग मुझे ट्रोल करते हैं. लेकिन मैं इसका विरोध करना महत्वपूर्ण समझती हूं."
 

Advertisement

यह वीडियो भी देखें: स्वरा भास्कर ने NDTV से कहा- 'मैं इंटरनेट पर सबसे ज्यादा नफरत की जाने वाली बॉलीवुड हस्ती'

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..
Topics mentioned in this article