नीरज चोपड़ा बोले 'मेरे कमेंट को गंदे एजेंडा का माध्यम न बनाएं', स्वरा भास्कर का यूं आया रिएक्शन

टोक्यो ओलिंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने खेल को गंदे एजेंडा से दूर रखने की अपील की है तो इस पर स्वरा भास्कर का यूं रिएक्शन आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीरच चोपड़ा को लेकर स्वरा भास्कर का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक्स में जैलविन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था और देश में उनका भव्य स्वागत भी हुआ था. अब उनकी एक बात को लेकर मीडिया में इश्यू बनाया जा रहा जिसका नीरज चोपड़ा ने वीडियो शेयर कर जवाब दिया है और इसकी तारीफ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी की है. नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने पहला थ्रो बहुत जल्दबाजी में फेंका था और उनका भाला पाकिस्तान के अरशद नदीम के पास था. 

इसी को लेकर नीरज चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है और कहा कि मैंने जो बात इंटरव्यू में कही है, उसको लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम एक दूसरे का भाला यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, 'मेरी आप सभी से विनती है की मेरे कमेंट्स को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाएं. स्पोर्ट्स हम सबको एकजूट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है.'

नीरज चोपड़ा का यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो को लेकर स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है और लिखा है, 'नीरज चोपड़ा के लिए बहुत ज्यादा सम्मान है.' इस तरह उन्होंने इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है. 

Featured Video Of The Day
Online Game में हारा ₹85,000…और बन गया चेन स्नैचर! | Mumbai Crime Story | KTM Bike Robbery