Priyanka Gandhi ने 'फटी जींस' पर शेयर की पीएम मोदी और मोहन भागवत की फोटो, Swara Bhasker ने दिया ये रिएक्शन

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने 'फटी जींस' के बयान पर तंज कसते हुए पीएम मोदी, नितिन गडकरी और मोहन भागवत की तस्वीरें शेयर कीं, जिसे लेकर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी रिएक्सन दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने दिया प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के ट्वीट पर रिएक्शन
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Teerath Singh Rawat) के 'फटी जींस' वाले बयान को लेकर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों में भी आक्रोश देखने को मिला. वहीं, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने बयान पर तंज कसते हुए पीएम मोदी, नितिन गडकरी और मोहन भागवत की तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि अरे इनके तो घुटने दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी रिएक्शन दिया है. उनका रिएक्शन देख कहा जा सकता है कि वह प्रियंका गांधी के ट्वीट को लेकर अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Teerath Singh Rawat) के फटी जींस वाले बयान पर रिएक्शन देते हुए नितिन गडकरी, मोहन भागवत और पीएम मोदी की तस्वीरें साझा कीं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ओह माय गॉड, उनके घुटने दिखाई दे रहे हैं..." ऐसे में प्रियंका गांधी के इस ट्वीट को देख स्वरा भास्कर ने लाफिंग और क्लैपिंग इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया. 

Advertisement

बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Teerath Singh Rawat) ने एनजीओ चलाने वाली महिला को फटी हुई जींस पहने हुए देखकर कहा कि वह इस बात को लेकर चिंता में थे कि वो समाज में किस तरह की मिसाल पेश कर रही थी. उन्होंने कहा, 'अगर इस तरह की महिला समाज में लोगों से मिलने जाएगी, उनकी समस्या सुनने जाएगी, तो हम अपने समाज, अपने बच्चों को किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं? यह सबकुछ घर से शुरू होता है. हम जो करते हैं बच्चे वही सीखते हैं. अगर बच्चे को घर पर सही संस्कृति सिखाई जाती है तो वो चाहे कितना भी मॉडर्न बन जाए, कभी जिंदगी में फेल नहीं होगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE