स्वरा भास्कर ने 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया' गाने पर बनाया रील, तो फैन्स ने पूछ लिया ये सवाल...देखें Video 

स्वरा भास्कर बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो आए दिन अपने अभिनय से ज्यादा अपने ट्विट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. स्वरा को अक्सर सोशल मीडिया पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्वरा भास्कर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

स्वरा भास्कर बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो आए दिन अपने अभिनय से ज्यादा अपने ट्विट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. स्वरा को अक्सर सोशल मीडिया पर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है. स्वरा भास्कर ने फैन्स के लिए अपना एक नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें बिना मेकअप और कर्ली बालों के साथ देखा जा सकता है. वीडियो में स्वरा एक पुराने गाने पर जिस तरह से मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं, उसे देखने के बाद लोगों के रिएक्शन भी इस पर आने शुरू हो गए हैं. 

इस वीडियो में स्वरा भास्कर मोहम्मद रफी के पुराने और मशहूर सॉन्ग 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया' पर शानदार एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में अपने एक्सप्रेशन और गाने से स्वरा काफी कुछ कह रही हैं. स्वरा के इस पोस्ट को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने 'Haalat in life ! ????????????‍♀️' कैप्शन दिया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'यूपी इलेक्शन के रिजल्ट के बाद', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'मैं आपसे रिलेट कर सकता हूं'. वहीं कुछ स्वरा से यह पूछते हुए भी नजर आए कि उन्होंने अभी तक 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी देखी है या नहीं. स्वरा के इस पोस्ट पर यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

स्वरा भास्कर अब तक बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. नील बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ आरा, प्रेम रतन धन पायो, वीरे दी वेडिंग, मछली जल की रानी है, तनु वेड्स मनु एक्ट्रेस की कुछ बेस्ट मूवीज हैं. अपने वेब सीरीज रसभरी को लेकर स्वरा काफी सुर्खियों में रही थीं. काफी दिनों से Swara Bhasker किसी फिल्म या वेब सीरीज में दिखाई नहीं दी हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: बच्‍चन पांडे के प्रमोशन में व्‍यस्‍त कृति, अक्षय और अरशद

Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS