बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद की हाल ही में शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. इनमें हल्दी, मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन की वीडियो भी शामिल थीं. वहीं अब उनकी विदाई का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें वह इमोशनल होते हुए नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस इमोशनल वीडियो पर उनके पिता सी. उदय भास्कर का रिएक्शन भी सामने आया है, जो फैंस के दिल को छू जाएगा.
अपने माता-पिता के घर से दुल्हन स्वरा भास्कर की विदाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस गुलाबी रंग का लहंगा पहने नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान वह काफी इमोशनल भी दिख रही हैं क्योंकि एक व्यक्ति इस अवसर पर एक कविता पढ़ता है. फहद, उनके भाई ईशान भास्कर और मां इरा भास्कर भी साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
स्वरा की एक दोस्त ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बेस्टी स्वरा को उनकी विदाई पर विदा करते हुए, हम सभी के लिए इमोशनल और अभिभूत करने वाला पल... टफ लड़का, ईशान भास्कर उर्फ अबू का चश्मा लगाने का एक कारण है जबकि उदय भास्कर ने फ्रेम से बाहर रहने का फैसला किया. मुबा को विशेष धन्यवाद."
दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया कि स्वरा के पिता सी उदय भास्कर फ्रेम में नहीं थे. इस पर उनका रिएक्शन भी देखने को मिला, एक्ट्रेस के पिता ने रिट्वीट करते हुए लिखा, "इस मार्मिक 'क्षण' को शेयर करने के लिए धन्यवाद @sinjini_m... क्योंकि स्वरा भास्कर की शादी के उत्सव खत्म होने को हैं. हां... 'कठोर' व्यक्ति के पास फ्रेम से बाहर रहने का अच्छा कारण था... यह वास्तव में हर किसी के लिए यहां तक कि 'खड़ूस' पिता के लिए भी इमोशनल होने वाला पल है... हमारी प्रिय स्वरा भास्कर की 'बिदाई'. ”
बता दें, हाल ही में स्वरा भास्कर के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जया बच्चन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गज शामिल हुए थे.