Swara Bhasker ने 'तारीफां' सॉन्ग पर यूं झूमकर किया डांस, वायरल हुआ Video

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) यूं तो अपने बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने एक डांस वीडियो से फैन्स का खूब ध्यान खींच रही हैं. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Dance) इस दौरान फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के गाने 'तारीफां' (Tareefan Song) पर डांस कर रही हैं. फैन्स उनके वीडियो पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) को वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने ग्रीन साड़ी कैरी की हुई है और बेहतरीन डांस कर रही हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है: "ये हमारी आफ्टर पार्टी है. अकेले आफ्टर पार्टी! ऐंवइ कोई कारण ना होना अच्छा कारण होता है." स्वरा भास्कर का ऐसा अंदाज बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन जब भी कोई डांस वीडियो शेयर करती हैं वो तेजी से वायरल हो जाता है.

Advertisement

Advertisement

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. स्वरा भास्कर ने हाल ही में विनोद बच्चन के साथ अपनी फिल्म जहां चार यार की शूटिंग शुरू की है. विनोद बच्चन के साथ एक्ट्रेस तनु वेड्स मनु में भी काम कर चुकी हैं. ऐसे में स्वरा भास्कर इन दिनों लखनऊ में मौजूद हैं. बीते साल उन्होंने फ्लेश जैसे अपने कई प्रोजेक्ट्स से भी लोगों का खूब दिल जीता था. इस फिल्म के अलावा स्वरा भास्कर जल्द ही शीर कुर्मा में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?