आज वैलेंटाइंस डे है और सितारे अपने-अपने तरीके से अपने प्रियजनों को विश कर रहे हैं. हर कोई अपने तरीके से इस मौके को सेलिब्रेट कर रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी वैलेंटाइंस डे की बधाई दी है. लेकिन हमेशा की तरह उनका अंदाज कुछ हटकर है. अकसर सामाजिक सरोकारों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखने वालीं स्वरा भास्कर ने वैलेंटाइंस डे (Happy Valentines Day) के मौके पर प्यार करने का संदेश दिया है. स्वरा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है और इस पर रिएक्शन भी आ रहे हैं.
स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'प्यार करना भूलते जा रहे देश को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे...' इस ट्वीट पर फैन्स अपने-अपने तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं. इस तरह उनका यह खास संदेश जिसमें गहरी बात छिपी है, उस पर मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं.
बता दें कि स्वरा भास्कर को तनु वेड्स मनु, रांझणा, चिल्लर पार्टी, निल बट्टे सन्नाटा और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'जहां चार यार' में भी दिखेंगी. इसके अलावा उनकी शीर कोरमा दुनिया भर के फिल्म फेस्टिवल्स में जमकर सुर्खियां बटोर रही है. स्वरा भास्कर वेब सीरीज 'रसभरी', 'फ्लेश' और 'आपके कमरे में कोई रहता है' में नजर आ चुकी हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ डाले आए नजर