हेमा समिति की रिपोर्ट पर स्वरा भास्कर ने की बात, कहा- ये सच्चाई दिल दुखाने वाली है

जस्टिस हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाओं पर शोषण को उजागर किया गया है. इस पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हेमा समिति की रिपोर्ट पर क्या बोलीं स्वरा भास्कर ?
नई दिल्ली:

न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट में 30 अलग-अलग क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं के अनुभव किए गए शोषण के कम से कम 17 मामलों की पहचान की गई है. इनमें यौन उत्पीड़न और कई प्रकार के दुर्व्यवहार शामिल हैं. इस मामले में केरल हाईकोर्ट ने 10 सितंबर को अगली सुनवाई करने का फैसला किया है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि वूमेन इन सिनेमा कलेक्टिव की बहादुर महिलाओं को सलाम जिन्होंने लगातार यौन उत्पीड़न और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई है. आइए आपको बताते हैं स्वरा भास्कर के पोस्ट के बारे में.


हेमा समिति की रिपोर्ट पर स्वरा भास्कर का रिएक्शन
इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल पेज पर दो पेज की पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा कि आखिरकार मुझे हेमा समिति की रिपोर्ट के निष्कर्ष के बारे में पढ़ने को मिला. किसी और चीज से पहले वूमेन इन सिनेमा कलेक्टिव (WCC) की बहादुर महिलाओं का आभार जिन्होंने लगातार यौन उत्पीड़न अहिंसा के खिलाफ आवाज उठाई है. इतना ही नहीं स्वरा भास्कर ने इस पोस्ट में यह भी लिखा कि शोबिज हमेशा एक पुरुष केंद्रित उद्योग रहा है लेकिन हेमा समिति की रिपोर्ट में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की महिलाओं के एक्सपीरियंस को शेयर किया गया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि हम उन सच्चाइयों का सामना करते हैं जिनके बारे में हम सभी जानते हैं कि वह हमारे चारों ओर मौजूद हैं. लेकिन सत्ता के दुरुपयोग का खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता रहेगा जो असुरक्षित हैं.

वायरल हुआ स्वरा भास्कर का पोस्ट
स्वरा भास्कर की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. स्वरा भास्कर से पहले बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी ने भी इस रिपोर्ट पर रिएक्शन दिया था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मलयालम इंडस्ट्री में जो कुछ भी हुआ उसे सुनना बहुत डरावना है. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मैं सभी महिला कलाकारों से अपील करता हूं कि सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं है. बता दें कि 295 पन्नों की यह रिपोर्ट 2019 दिसंबर में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को सौंप गई थी लेकिन इसे 5 साल तक छुपा के रखा गया था. इस महीने इस रिपोर्ट को जारी करते हुए इसके कुछ हिस्सों को संशोधित किया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire