स्वरा भास्कर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, कभी छतरी के नीचे तो कभी पति की गोद में लेट कर करवाया फोटोशूट, देखें PHOTOS

हाल में स्वरा ने मेटरनि.टी फोटोशूट कराया. इन तस्वीरों में स्वरा पति फहाद अहमद के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्वरा भास्कर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
नई दिल्ली:

स्वरा भास्कर गुड न्यूज देने वाली है. इस साल फरवरी में उन्होंने राजनेता फहाद अहमद से शादी की और अब एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. स्वरा और फहाद दोनों ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार हैं और काफी एक्साइटेड हैं. हाल में स्वरा ने मेटरनिटी फोटोशूट कराया और इसकी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की. तस्वीर में स्वरा बेहद प्यारी लग रही हैं. स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पति फहाद अहमद के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में स्वरा व्हाइट एंड ब्लू फ्लोरल प्रिंट गाउन में बेहद प्यारी दिख रही हैं. वहीं फहाद स्काई ब्लू कलर की शर्ट और ब्लू पैंट में नजर आ रहे हैं. हरियाली के बीच दोनों रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं. एक तस्वीर में दोनों एक छतरी के नीचे रोमांटिक पोज दे रहे हैं तो वहीं एक में स्वरा, फहाद की गोद में लेटी दिख रही हैं.

Advertisement

स्वरा ने लिखा- ये जिंदगी का आशीर्वाद है

तस्वीरों को कैप्शन देते हुए स्वरा ने लिखा, 'कभी-कभी जीवन आपको अप्रत्याशित रूप से आशीर्वाद देती है और आपको आत्म-खोज और एकजुटता दोनों की यात्रा पर ले जाती है. फहाद, अनिच्छुक लेकिन स्पोर्टिंग मॉडल होने के लिए शुक्रिया'. स्वरा की इस मेटरनिटी फोटोशूट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. पोस्ट पर 20 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं और फैंस कमेंट कर दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ब्यूटीफुल कपल'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं, बधाई'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'एलीगेंट और ब्यूटीफुल'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND Vs AUS Semi-Final Update: Team India विजयरथ पर सवार... शहर-शहर जीत का जश्न | NDTV India