अमेरिका के लॉस एंजेलिस में उबर ड्राइवर ले उड़ा Swara Bhasker का सामान, ट्विटर पर की शिकायत

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वरा भास्कर के साथ कुछ ऐसा वाकया पेश आया, जिसमें उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर की शिकायत
नई दिल्ली:

खुलकर बोलने और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अब एक कैब ऑपरेटर कंपनी के खिलाफ शिकायत की है. अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के साथ कुछ ऐसा वाकया पेश आया, जिसमें उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. स्वरा भास्कर का कुछ सामान चोरी हो गया है, उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और कंपनी से मदद की मांग भी की. स्वरा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

ट्वीट कर की शिकायत
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उबर, आपका एक ड्राइवर मेरे ग्रॉसरी का सामान अपनी कार में लेकर भाग गया. ऐसा लगता है कि आपके एप पर इसे रिपोर्ट करने का कोई तरीका नहीं है, यह कोई खोई हुई चीज नहीं है. उसने बस मेरा सामान चोरी किया है, क्या मुझे अपना सामान वापस मिल सकता है?' एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोग रिएक्ट करते हुए उनका मजाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '100 ग्राम ग्रॉसरीज के लिए इतना शोर.'

स्वरा भास्कर का फिल्मी करियर
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अब तक बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. निल बटे सन्नाटा, अनारकली ऑफ आरा, प्रेम रतन धन पायो, वीरे दी वेडिंग, मछली जल की रानी है, तनु वेड्स मनु एक्ट्रेस की कुछ बेस्ट मूवीज हैं. अपने वेब सीरीज रसभरी को लेकर स्वरा काफी सुर्खियों में रही थीं.

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं सोनम कपूर

Featured Video Of The Day
Hardoi SP Neeraj Jadaun ने लड़की से क्यों मांगी माफी