बायकॉट के बीच स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड की तुलना की राहुल गांधी से, बोलीं- इसके साथ भी यही 'पप्पूफिकेशन' हो रहा है

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. इस साल कई बड़े कलाकारों की फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी हैं. बहुत से लोग इसके पीछे का कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले बायकॉट को मान रहे हैं, तो वहीं कुछ कमजोर कहानी और निर्देशन को वजह बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राहुल गांधी, स्वरा भास्कर
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है. इस साल कई बड़े कलाकारों की फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो चुकी हैं. बहुत से लोग इसके पीछे का कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले बायकॉट को मान रहे हैं,  तो वहीं कुछ कमजोर कहानी और निर्देशन को वजह बता रहे हैं. इस बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की खराब स्थिति को लेकर अपनी राय दी है. स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की है.

स्वरा भास्कर ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों की हो रही उपेक्षाओं को लेकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा, 'पहला कारण यहां मैं अनुराग कश्यप का नाम लूंगी. मैंने उन्हें एक इंटरव्यू में यह कहते सुना और यह मेरे लिए एकदम सही था. उन्होंने कहा कि देश एक आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है और फिल्म एक चीज है जिस पर कोई आराम से पैसा खर्च करना नहीं चाहता है जब चीजें इतनी महंगी होती हैं. यह पहली बात है और कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है. हर कोई बॉलीवुड को दोष दे रहा है, जैसे कि बॉलीवुड लोगों के थिएटर में नहीं आने के लिए जिम्मेदार है.'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'दूसरी बात कोविड-19 की महामारी के बाद लोग अपने घरों से बाहर नहीं जाना चाहते हैं. तीसरा कारण यह है कि ओटीटी आ गया है और लोग वहीं सबकुछ देख लेते हैं. चौथा कारण सुशांत के दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद निधन के बाद के हालात है. बॉलीवुड को एक अंधेरी जगह के रूप में दिखाया जा रहा है, जो केवल ड्रग्स और शराब और सेक्स के बारे में है. मेरा सवाल बहुत साफ है कि अगर हर कोई बस यही कर रहा है, तो फिल्में कौन बना रहा है?' 

Advertisement

स्वरा भास्कर ने फिल्म इंडस्ट्री की खराब छवि की तुलना राहुल गांधी से की है, जिनका विरोधी पप्पू कहकर मजाक बनाते हैं. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि यह एक अजीब तरह की तुलना है लेकिन मुझे राहुल गांधी का ध्यान आ रहा है. सब उन्हें पप्पू कहते रहे तो अब सब यही मानते हैं. मैं उनसे मिली हूं और वह पूरी तरह से बुद्धिमान और स्पष्टवादी व्यक्ति हैं. बॉलीवुड के साथ भी यही 'पप्पूफिकेशन' हो रहा है.'

Advertisement

काले रंग के आउटफिट में कूल अंजाद में दिखे कपिल शर्मा

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए