'सुस्वागतम खुशामदीद' फेम Priyanka Singh ने शेयर की अपनी बॉलीवुड यात्रा बोलीं- "Give Up" का ऑप्शन नहीं

सुस्वागतम खुशामदीद फिल्म में प्रियंका सिंह पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी सहारनपुर की प्रियंका सिंह से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ का स्ट्रगल पीरियड शेयर किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुस्वागतम खुशामदीद फेम Priyanka Singh ने शेयर की अपनी बॉलीवुड
नई दिल्ली:

सुस्वागतम खुशामदीद फिल्म में प्रियंका सिंह पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी सहारनपुर की प्रियंका सिंह से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ का स्ट्रगल पीरियड शेयर किया. उन्होंने कहा कि 'नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आकर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना आसान नहीं रहा. प्रियंका ने कहा कि उनके माता पिता दोनों ही पुलिस में हैं तो घर का माहौल पहले से ही थोड़ा सख्त था, लेकिन फिर भी मेरे माता पिता ने मेरा साथ दिया और मैंने सहारनपुर से मायानगरी तक का सफर तय किया.

गिवअप का ऑप्शन नहीं होता
प्रियंका कहती हैं कि 'मुंबई आना ही काफी नहीं था, यहां काफी स्ट्रगल था. बार-बार निशारा हाथ लगने के बाद मैंने यहां से जाने का फैसला कर लिया था, लेकिन मैंने अपने मन को और पक्का किया और फिर से मेहनत में जुट गई. मैं ये जरूर कहूंगी की इच्छा शक्ति और मेहनत आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा ही देगी, इसलिए चाहें कुछ भी हो किसी को भी कभी भी गिवअप नहीं करना चाहिए.'

Priyanka Singh


कैटरीना की बहन के साथ जल्द आएंगी फिल्म में नजर
आपको बता दें कि प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में आई "काशी-इन सर्च ऑफ गंगा" से की थी. फिल्म में उन्होंने शरमन जोशी की बहन गंगा की टाइटल भूमिका निभाई. वहीं अब वे 'सुस्वागतम खुशामदीद' में पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ के साथ नजर आएंगी.
 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Topics mentioned in this article