Sussanne Khan के टफ वर्कआउट को देख हैरान रह गईं मलाइका अरोड़ा, यूं दिया रिएक्शन...देखें Video

सुजैन खान (Sussanne Khan) का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्हें बहुत ही टफ वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सुजैन खान (Sussanne Khan) ने शेयर किया यह वीडियो
नई दिल्ली:

सुजैन खान (Sussanne Khan) अपनी फिटनेस को लेकर आये दिन चर्चा में रहती हैं. उनकी वर्क आउट करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. इसी बीच सुजैन खान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे बहुत ही टफ वर्कआउट करते हुए देखी जा सकती हैं. इस वीडियो में वे जमीन पर से एक पफी सेट पर जंप करके अपना वर्कआउट कर रही हैं. सुजैन खान (Sussanne Khan Workout Video) ने वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी दिया है. वे लिखती हैं, “जंप करो, खड़े हो जाओ, नीचे आओ और फिर जंप करो. प्रैक्टिस करने से आप बेहतर परफॉर्म करते हैं.' सुजैन खान के इस वीडियो को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है.

इसके अलावा, सुजैन खान (Sussanne Khan Instagram) की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वे ब्लैक टॉप और ब्लैक शॉर्ट पैंट में शीशे के सामने खड़े होकर सेल्फी ले रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने ‘Summering it up...' कैप्शन दिया है. सुजैन (Sussanne Khan Photo) की इस तस्वीर को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खास कर सुजैन के वर्कआउट वाले वीडियो को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है. वे जिस लगन के साथ मेहनत कर रही हैं, वह फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करके उन्हें सावधानी बरतने की भी हिदायत दी है. वहीं, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी सुजैन के वीडियो पर मसल्स इमोजी कमेंट किया है.

Advertisement
Advertisement

सुजैन खान (Sussanne Khan) का नाम बॉलीवुड की उन चंद स्टार वाइव्स में शामिल होता है, जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं और जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हालांकि, अब उनका ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से तलाक हो चुका है, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. दोनों अक्सर साथ में तस्वीरें पोस्ट करते हुए देखे जाते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha