सबा आजाद के वीडियो पर ऋतिक रोशन के साथ सुजैन खान ने भी कर दिया ये कमेंट, फिर देखते रह गए फैंस... 

सबा आजाद ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन के साथ ही सुजैन खान ने भी जमकर कमेंट किया है. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सबा आजाद के वीडियो पर ऋतिक रोशन के साथ सुजैन खान ने भी कर दिया ये कमेंट
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों कई बार रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए हैं. इतना ही नहीं ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब ऋतिक सबा के इंस्टा पोस्ट पर कमेंट ना करते हों. कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है. सबा आजाद ने एक स्क्रीन टेस्ट की वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट पर ऋतिक ही क्या ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी कमेंट कर तारीफ की है. 


दरअसल सबा ने अपना एक स्क्रीन टेस्ट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे एक दम टॉमबॉय के लुक में नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो पर सुजैन खान लिखती हैं- 'ये बहुत अच्छा है मुझे काफी पसंद आया'. इसके जवाब में सबा 'धन्यवाद सूज' लिखती हैं तो वहीं ऋतिक भी कमेंट करते हैं 'वाह मुझे ये पसंद आया'. बता दें कि दोनों के कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

कुछ दिनों पहले सुजैन खान सबा आजाद के एक कॉन्सर्ट में गई थीं. जिसका एक पोस्ट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया था. सबा ने भी सुजैन का स्टोरी पोस्ट को अपनी स्टोरी में जोड़ लिया जिसके जवाब में वे उन्हें धन्यवाद करती हुई कहती हैं 'थैंक माय सुजी'. बता दें कि दोनो का एक इंस्टा एक्सचेंज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ऋतिक और सुजैन के दो बच्चे हैं. दोनों का ही साल 2014 में तलाक हो गया था. वहीं अब ऋतिक सबा के साथ रिलेशनशिप को लेकर अफ़वाहों में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana Tunnel Collapse: दबे मजदूरों को Rescue करने आए Belgian Shephard Dogs क्यों हैं इतने खास?