OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर साउथ की इस सस्पेंस थ्रिलर ने मचा डाली धूम, THE END देखें बिना नहीं छोड़ेंगे फिल्म

साउथ की इस सस्पेंस थ्रिलर मूवी ने OTT प्लेटफॉर्म पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर गरदा उड़ा रखा है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कलेक्शन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर गदर मचा रही साउथ की ये फिल्म
नई दिल्ली:

OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही मलयालम फिल्म KishKindha Kaandam ने हाल ही में सभी भाषाओं में जबरदस्त सफलता हासिल की है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में तो यह फिल्म पहले स्थान पर ट्रेंड कर रही है, जबकि तमिल और तेलुगु में भी यह दूसरे स्थान पर बनी हुई है. रहस्य रोमांच से भरी ये फिल्म अपनी कहानी, डायरेक्शन और एक्टिंग के कारण दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकी है और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. वैसे भी इसने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही जोरदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.5 की रेटिंग मिली है.

KishKindha Kaandam सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आसिफ अली, अपर्णा बालामुरली और विजयराघवन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्देशन दिनजीत अय्याथन ने किया है और इसकी कहानी बाहुल रमेश ने लिखी है. किष्किंधा कांडम 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आईएमडीबी के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग सात करोड़ रुपये था जबकि इसने वर्ल्डवाइड 75.6 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इस तरह ये फिल्म सुपरहिट रही है.

Advertisement

KishKindha Kaandam की कहानी कल्लेपथी आरक्षित वन क्षेत्र की है, जो बंदरों के निवास स्थान के तौर पर पहचाना जाता है. यहां, पूर्व सैन्य अधिकारी अप्पू पिल्लई और उनके बेटे, वन अधिकारी अजय चंद्रन रहते हैं. यह उन्हीं दोनों और अजय के बेटे की कहानी है. फिल्म में गजब का सस्पेंस है और आखिर तक सीट से बांधी रखती है. किष्किंधा कांडम 19 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट