इस एक्टर पर था सुष्मिता सेन को तगड़ा क्रश, पॉकेट मनी से पोस्टर्स खरीद कर सजाती थी कमरा, बाद में उसकी हीरोइन बन दी हिट फिल्म

भाईजान पर सुष इस कदर फिदा थीं कि अपने कमरे को उनके पोस्टर्स से भर दिया था. बाद में सुष्मिता ने उनके साथ कई फिल्मों में साथ काम किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्टर की दीवानी थी सुष
नई दिल्ली:

मिस यूनिवर्स रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने विक्रम भट्ट की फिल्म 'दस्तक' के साथ 1996 में डेब्यू किया था लेकिन बीवी नं 1 से उन्हें प्रसिद्धि मिली. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी खूबसूरती और बेबाकी के लिए लाखों दिलों पर राज करने वाली सुष्मिता सेन के टीएनएज लव सलमान खान थे. भाईजान पर सुष इस कदर फिदा थीं कि अपने कमरे को सलमान के पोस्टर्स से भर दिया था. सुष्मिता को सलमान की बहुचर्चित फिल्म 'मैंने प्यार किया' कुछ इस कदर पसंद आई कि उन्होंने कबूतर की भी तस्वीर अपने कमरे में लगा दी.

पॉकेट मनी से खरीदती थी पोस्टर्स

सुष्मिता सेन ने कुछ समय पहले एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान के लिए अपने क्रेजी टीनएज क्रश के बारे में खुल कर बताया था. इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि वह अपनी सारी पॉकेट मनी सलमान के पोस्टर्स खरीदने पर खर्च कर देती थीं. उन दिनों रिलीज के बाद हर तरफ 'मैंने प्यार किया' की चर्चा थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद सलमान के लिए एक्ट्रेस का क्रेज इतना बढ़ गया कि उन्होंने कबूतर की भी फोटो अपने कमरे में लगा ली. सुष्मिता के माता-पिता होमवर्क पूरी नहीं करने पर पोस्टर्स हटाने की बात कहते थे जिस वजह से वह हमेशा अपना होमवर्क समय से पूरा कर लेती थीं.

'मैंने प्यार क्यूं किया में रोल '  

फिल्म बीवी नं 1 के सेट पर सुष्मिता की मुलाकात सलमान से हुई और दोनों बहुत जल्द दोस्त बन गए. एक बार सलमान खान ने एक्ट्रेस की 15 साल की तस्वीर देखी और उनसे फेवरेट फिल्म का नाम पूछा. सुष्मिता ने मैंने प्यार किया और अपने कमरे में सलमान की पोस्टर्स लगाने और क्रश होने की बात बताई. सलमान ने सुष्मिता को बताया कि वह डायरेक्टर डेविड धवन से बात कर एक्ट्रेस के साथ फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' बनाने जा रहे हैं. बता दें कि 'मैंने प्यार किया' सलमान खान के फिल्मी करियर की माइल स्टोन फिल्म थी. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था.



 

Featured Video Of The Day
World Wildlife Day: PM Modi का Jungle Safari दौरा, शेर को कैमरे में किया कैद | PM Modi Jungle Safari