पिंक साड़ी में दुर्गा मां के दर्शन करने पहुंचीं सुष्मिता सेन, फैन्स को याद आई 'मैं हूं ना'

मां के दर्शन के लिए सुष्मिता ने बेहद प्यारा लुक लिया. एक्ट्रेस ने एथनिक लुक लिया. उन्हें देखकर फैन्स को फिर 'मैं हूं ना' वाली टीचर की याद आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुष्मिता सेन
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन के दुनिया भर में लाखों फैन्स हैं. एक्ट्रेस को ना केवल उनकी शानदार एक्टिंग के लिए पसंद किया जाता है बल्कि एक मजबूत और इंडिपेडेंट महिला के तौर पर भी उनकी तारीफ होती है. कुछ समय तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद सुष्मिता ने 2020 में क्राइम-थ्रिलर ड्रामा टीवी सीरीज आर्या के साथ एक्टिंग में वापसी की. शो के तीसरे सीजन से पहले एक्ट्रेस को मुंबई में एक दुर्गा पूजा पंडाल में मां का आशीर्वाद लेते देखा गया.

परिवार के साथ मां के दर्शन को पहुंचीं सुष्मिता

माहौल में पहले ही जश्न का माहौल है. शहरों को सुंदर रोशनी से सजाया गया है और सोशल मीडिया नवरात्रि और दुर्गा पूजा मनाते लोगों की खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस जश्न में शामिल हो गए हैं और देवी से आशीर्वाद मांगते हुए मुंबई में नजर आ रहे हैं. सुष्मिता सेन भी अपने माता-पिता, बेटी अलीसा और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ पूजा पंडाल में जाती दिखीं.

मां के दर्शन के लिए सुष्मिता ने बेहद प्यारा लुक लिया. एक्ट्रेस ने एथनिक लुक लिया. उन्हें देखकर फैन्स को फिर 'मैं हूं ना' वाली टीचर की याद आ गई. दरअसल सुष्मिता सेन ने साड़ी पहनी थी और वो इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दुर्गा पूजा के सातवें दिन उन्होंने साड़ी वाले लुक में फैन्स का दिल जीत लिया.

सुष्मिता की तरह बॉलीवुड डीवाज रानी मुखर्जी, काजोल देवगन, उनकी बहन तनीषा मुखर्जी, न्यूली वेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, हेमा मालिनी, उनकी बेटी ईशा देओल समेत दूसरे सेलेब्स भी देवी दुर्गा का आशीर्वाद लेते देखा गया.

वर्क फ्रंट पर क्या है सीन ?

मॉडल और मिस यूनिवर्स 1994, सुष्मिता सेन ने साल 1996 में साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म दस्तक के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. हालांकि डेविड धवन की 'बीवी नंबर 1' में सपोर्टिंग रोल में नजर आने के बाद उन्हें फिल्मों में पहचान मिली. इसके बाद सुष्मिता आंखें, समय, मैं हूं ना और मैं ऐसा ही हूं जैसी फिल्मों में नजर आईं. उनका आने वाला शो 'आर्या 3' 3 नवंबर को रिलीज होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India