सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के 29 साल पूरे होने पर शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- यह पल कभी नहीं भूल सकते

सुष्मिता सेन द्वारा शेयर की गई तस्वीर 18 साल की उम्र की हैं. जब उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुष्मिता सेन ने 18 साल की उम्र का फोटो किया शेयर
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं फैंस भी उनके लेटेस्ट अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के 29 साल पूरे होने पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है, जिस पर फैंस की नजरें टिक गई हैं. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ही नहीं सेलेब्स भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार बयां कर रहे हैं. 

सुष्मिता सेन ने कुछ घंटे पहले यानी रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर करीब तीन दशक पुरानी क्लोजअप तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, "यह तस्वीर ठीक 29 साल पुरानी है, जिसे एपिक मैन और फोटोग्राफर प्रबुद्ध दासगुप्ता ने शूट किया है. इस तस्वीर में, उन्होंने खूबसूरती से मुझे 18 साल की उम्र में कैमरे में कैद किया है... एक मुस्कान के साथ उन्होंने कहा, आपको एहसास है कि मैं अब तक की पहली मिस यूनिवर्स हूं, जिसका मैने शॉट लिया है, मैंने गर्व से कहा, यह वास्तव में भारत की पहली मिस यूनिवर्स है."

आगे उन्होंने लिखा, "अपनी मातृभूमि के लिए प्रतिनिधित्व करने और जीतने का सौभाग्य इतना गहरा सम्मान है कि यह 29 साल बाद भी मेरी आंखों में खुशी के आंसू ला देता है!!! मैं इस बात को याद करते हुए सम्मान के साथ एक साक्षी के रुप में जश्न मनाती हूं कि भारत ने 21 मई 1994 को मनीला फिलीपींस (महल किआ) में पहली बार मिस यूनिवर्स जीता.

सुष्मिता ने अपने नोट के आखिर में  लिखा, "प्यार, अच्छाई और सबसे खूबसूरत संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद... इसे हमेशा याद रखूंगी!! मैं आप लोगों से प्यार करती हूं!!!!" हैशटैग में एक्ट्रेस ने 29वीं सालगिरह मुबारक हो, मिस यूनिवर्स 1994, इंडिया, आपकी आभारी और दुग्गा दुग्गा लिखा. 

गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन दुनिया भर के 77 देशों के प्रतियोगियों के खिलाफ कम्पीट करके 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं. वहीं इसी साल ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. 

Advertisement

Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई

Featured Video Of The Day
Yuvraj Singh ED दफ्तर पहुंचे, Betting App Case में होगी पूछताछ | Yuvraj Singh Betting App Case