Sushmita Sen ने शेयर की हैरान कर देने वाली फोटो, बोलीं- ताली बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी

Sushmita Sen: सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनका चौंका देने वाला लुक नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सुष्मिता सेन का नया लुक कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनका चौंका देने वाला लुक नजर आ रहा है. वैसे भी जब से सुष्मिता सेन ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी दूसरी इनिंग शुरू की है, वह एक के बाद एक सरप्राइज देती नजर आ रही हैं. सुष्मिता सेन को इस फोटो में ताली बजाते हुए इंटेंस लुक में देखा जा सकता है. उनके माथे पर बड़ी बिंदी है और लाल हरे रंग की ड्रेस पहन रखी है. बता दें कि यह सुष्मिता सेन का यह लुक उनकी आने वाली वेब सीरीज ताली का है.  जिसमें वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं.

सुष्मिता सेन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'ताली, बजाऊंगी नहीं, बजवाऊंगी. गौरी सावंत के तौर पर पहला लुक. मेरे लिए इस शानदार इंसान को परदे पर लाने और उसकी कहानी को दुनिया के सामने पेश करने से ज्यादा बढ़िया कुछ और नहीं हो सकता. हर किसी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है.' इस वेब सीरीज का मराठी फिल्ममेकर रवि जाधव डायरेक्ट कर रहे हैं. यह छह एपिसोड वाली वेब सीरीज होगी. जिसमें गौर सावंत के संघर्ष को दिखाया जाएगा. 

Advertisement

इस तरह सुष्मिता सेन ओटीटी की दुनिया में एक बार फिर रंग जमाने को तैयार हैं. इससे पहले वह वेब सीरीज आर्या में नजर आ थीं, और इसे खूब पसंद किया गया था. इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और तीसरे सीजन की तैयारियां भी शुरू हैं.  इसके अलावा वह एक फिल्म में भी जल्द ही नजर आएंगी.

Advertisement

VIDEO: आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात