सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स 2022 के मंच पर हरनाज संधू के ट्रिब्यूट पर दिया रिएक्शन, कहा- 'मुझे लगता है कि यह एक...'

पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2022 के मंच पर एक गाउन पहना था, जिसके एक हिस्से हर एक्ट्रेस लारा दत्ता और सुष्मिता सेन की फोटो थी. दरअसल, यह हरनाज की तरफ से यह ट्रिब्यूट साल 1994 और 2000 में मिस यूनियवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकीं दोनों एक्ट्रेसेस के लिए था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुष्मिता सेन ने हरनाज संधू के ट्रिब्यूट पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस हो या दमदार एक्टिंग हर किसी को हैरान करती रहती हैं. वहीं एक्ट्रेस के फैंस उनकी हर अदा के दीवाने हैं. इसी बीच सुष्मिता का हाल ही में किया गया इंस्टाग्राम लाइव चर्चा में आ गया है. लाइव सेशन के दौरान पूर्व मिस यूनिवर्स ने हमेशा की तरह अपने फैंस के सभी सवालों के जवाब खुशी-खुशी दिए हैं. लेकिन इनमें शामिल एक सवाल ने फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, यह सवाल मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू से जुड़ा हुआ है. 

सुष्मिता सेन के इंस्टाग्राम लाइव सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आई लव यू दोस्तों! मेरे जीवन की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद! दरअसल, यह वीडियो एक लाइव सेशन का है, जिसमें एक फैन ने मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स 2022 के मंच पर दिए ट्रिब्यूट पर अपने विचार शेयर करने के लिए कहा. 

Advertisement

इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, 'हां, मैंने उनका गाउन देखा. मुझे लगता है कि यह एक खूबसूरत ट्रिब्यूट है. मैं इसके लिए धन्यवाद देने के लिए पर्सनली उन्हें गले लगाने का इंतजार कर रही हूं. क्योंकि वह अपने साथ इतने महत्वपूर्ण सफर और पल में... अपने देश की विरासत को लेकर चल रही थीं. वहां लारा दत्ता और मुझे उसके साथ देखना गर्व जैसा था. तो हरनाज, अगर आप देख रही हैं, तो मेरी तरफ से सबसे टाइट Hug आपका पर्सनली इंतजार कर रहा है, मेरी जान. आपने हमें गौरवान्वित किया है और आगे भी हमें गौरवान्वित करना जारी रखें. उसके लिये आपका धन्यवाद."

बता दें, मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर चुकीं हरनाज संधू ने "मिस यूनिवर्स के रूप में फाइनल वॉक के दौरान सुष्मिता सेन और लारा दत्ता की तस्वीरों वाला एक गाउन पहना था, जिन्होंने साल 1994 और 2000 में खिताब जीता था. वहीं मिस यूनिवर्स 2022 के फाइनल की बात करें तो हरनाज़ ने न्यू ऑरलियन्स में  यूएसए से अपने उत्तराधिकारी आर'बोनी गेब्रियल को ताज पहनाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: Animation से समझिए महाराष्ट्र में सीटों का गणित