सुष्मिता सेन की भांजी से इंप्रेस हुए इंटरनेट यूजर्स, तारीफ में बोले - ये है अगली सुपर स्टार

साल 1994 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज पहन चुकी सुष्मिता सेन  अपनी बेटियों के लिए एक अच्छी मां हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उनकी भांजी आलिया सेन की. सुष्मिता सेन  अपनी भांजी आलिया सेन को बेहद प्यार करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुष्मिता की भांजी आलिया सेन
नई दिल्ली:

Sushmita Sen Niece Aaliyah Sen: बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आए दिन चर्चा में रहती हैं. लगभग 49 साल की सुष्मिता सेन दो बच्चों की मां हैं. वह अपने परिवार और बेटियों को खूब प्यार करती हैं और उनके साथ फोटो और वीडियो  फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. साल 1994 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज पहन चुकी सुष्मिता सेन  अपनी बेटियों के लिए एक अच्छी मां हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं उनकी भांजी आलिया सेन की. सुष्मिता सेन  अपनी भांजी आलिया सेन को बेहद प्यार करती हैं और अक्सर फोटो में सुष्मिता सेन की बेटियों के साथ आलिया सेन भी नजर आती हैं.

 सुष्मिता की भांजी आलिया सेन (Aaliyah Sen Photos) बेहद खूबसूरत हैं. आलिया सेन 20 साल की हैं. सेलिब्रेट किया है. आलिया सेन सुष्मिता सेन की बहन नीलम सेन की बेटी हैं और लुक में बेहद खूबसूरत हैं. दिखने में काफी हद तक अपनी मासी जैसी ही खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर आलिया की फोटो वायरल हो रही है. फैंस ने इस पर काफी सारे कमेंट किए हैं. एक फैन ने लिखा है, वही आंखें, वही चेहरा. वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है, ये तो सुश जैसी ही दिखती है.

 वायरल हो रहे फोटो में आलिया सेन की सादगी और खूबसूरती पर फैंस फिदा हो रहे हैं. आलिया का फैशन सेंस बढ़िया है. सुष्मिता की गोद ली हुई बेटियां रेनी और अलीसा के साथ अक्सर आलिया भी नजर आती हैं.वर्कफ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन ने लंबे समय बाद वापसी की है और  को आखिरी बार उन्हें डिज्नी प्लस हॉटस्टार सीरीज आर्या सीजन 2 में देखा गया था.

Featured Video Of The Day
Weather Update: सबसे गर्म February के बाद अचानक ठंडी हवाएं कहां से आ गईं? | NDTV Xplainer