गोविंदा को देख दौड़कर मिलने आईं सुष्मिता सेन, गले मिलते ही पूछी ये बात और दिए पैपराजी को पोज, फैंस बोले- सुपरहिट जोड़ी

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और सुपरस्टार गोविंदा की मुलाकात हाल ही में एक इवेंट में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुष्मिता सेन और गोविंदा की हुई मुलाकात
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की मुलाकात हाल ही में एक इवेंट में अपने को स्टार रह चुके सुपरस्टार गोविंदा से हुई. दोनों को क्यों कि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मों में साथ देखा जा चुका है. वहीं दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद दोनों को पैपराजी को पोज देते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. VOOMPLA द्वारा शेयर किए गए क्लिप में सुष्मिता सेन, गोविंदा को देखकर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद वह उन्हें गले लगाती हैं और उनसे पैर की चोट के बारे में पूछती हुई दिखती हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गोविंदा ने गन को साफ करते हुए खुद को गोली मार दी थी. 

वीडियो में आगे एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने को स्टार गोविंदा से बात करते हुए नजर आती हैं. लेकिन पैपराजी जब उनसे पोज देने के लिए बार बार कहती हैं तो एक्ट्रेस चिढ़ जाती हैं और उन पर चिल्लाते हुए कहती हैं, बात तो करने दो. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस इस आइकॉनिक जोड़ी को साथ देखकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं और अपनी फेवरेट जोड़ी देते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि गोविंदा को अक्टूबर में अस्पताल ले जाया गया था, क्योंकि उन्होंने गलती से अपने पैर में गोली मार ली थी. दरअसल, एक्टर की लाइसेंसी बंदूक अलमारी में रखते समय गिर गई थी, जिससे गोली चल गई थी. मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में कई दिनों तक इलाज के बाद गोविंदा को छुट्टी दे दी गई. 

Advertisement

हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गोविंदा ने चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ शिरकत की थी. वहां उन्होंने अपने भांजे से जहां सुलह की तो वहीं अपने गोली हादसे का भी जिक्र किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में घटनास्थल से एक बाइक बरामद | Breaking News