सुष्मिता सेन ने पहली बार बताया कब करेंगी शादी, फैन के सवाल पर जवाब देने को हुईं मजबूर

सुष्मिता सेन और एक्टर रोहमन शॉल रिलेशनशिप में थे. तीन साल तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने 2021 में इसे खत्म कर दिया. लेकिन वे दोस्त बने हुए हैं और अक्सर इवेंट्स में देखे जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुष्मिता सेन ने शादी पर की बात
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स ने हाल ही में शादी की प्लानिंग और सही साथी खोजने पर अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन ऑर्गेनाइज किया जिसमें उनके एक फैन ने उनसे उनकी प्लानिंग को शेयर करने के लिए कहा. वह अपनी इंडिपेंडेंट जिंदगी के बारे में मुखर रही हैं और अक्सर इस बारे में बात करती हैं कि शादी उनके कार्ड में क्यों नहीं है. हालांकि इस बार उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक आइडल पार्टनर आपके लिए क्या कर सकता है.

अपने फैन्स  को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं भी शादी करना चाहती हूं. मिलना चाहिए ना कोई शादी करने लायक. ऐसी थोड़ी होती है शादी. कहते हैं ना, बहुत रोमांटिक तरीके से तो दिल का रिश्ता होता है. दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए न. शादी भी कर लेंगे."

इससे पहले, सुष्मिता सेन और एक्टर रोहमन शॉल रिलेशनशिप में थे. तीन साल तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने 2021 में इसे खत्म कर दिया. लेकिन वे दोस्त बने हुए हैं और अक्सर इवेंट्स में देखे जाते हैं. 2022 में, सुष्मिता सेन तब सुर्खियों में आईं जब आईपीएल के फाउंडर और पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने उन्हें अपनी "बेटर हाफ" के तौर पर पेश किया. दोनों की छुट्टियों की कई तस्वीरें शेयर की गईं और ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर इसे ऑफीशियल बना दिया.

Advertisement

हालांकि जल्द दोनों का ब्रेकअप हो गया जिसके कारण मोदी ने अपने इंस्टाग्राम बायो और डिस्प्ले पिक्चर्स से सेन का नाम हटा दिया. सुष्मिता ने 2023 में रिश्ते के बारे में बात की और मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में इसे "बस एक और दौर" कहा. काम के मोर्चे पर उन्हें आखिरी बार 2023 की वेब सीरीज ताली में देखा गया था जिसमें उन्होंने गौरी सावंत का किरदार निभाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adampur Airbase से PM Modi ने Pakistan पर दागा सबसे तगड़ा 'अग्निबाण' | Operation Sindoor