सुष्मिता सेन मां, पापा और दादा की परमिशन से शो में लेकर आईं थीं पहला बॉयफ्रेंड, बताया- उन्हें मिस यूनिवर्स बनाने के लिए दी कुर्बानी

सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनने के बाद हर जगह छा गई थीं. उनकों यहां तक पहुंचाने में उनकी फैमिली के साथ एक शख्स थे जिनका बहुत बड़ा हाथ था. ये सुष्मिता क पहले बॉयफ्रेंड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुष्मिता सेन के मिस यूनिवर्स बनने के पीछे था उनके पहले बॉयफ्रेंड का हाथ
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं सुष्मिता की खास बात ये है कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में हमेशा खुलकर बात की है. मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता एक शो में गई थीं. जहां पर उन्होंने सबसे अपने पहले बॉयफ्रेंड को मिलवाया था. सुष्मिता के मिस यूनिवर्स बनने के सफर में रजत उनके साथ खड़े रहे थे और मुंबई भी उनके साथ गए थे. सुष्मिता सेन ने खुद रजत के बारे में सभी को बताकर चौंका दिया था.

सुष्मिता के साथ रहे हमेशा

सुष्मिता का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहती हैं- मां, पापा और ग्रैंडपा की परमिशन से मैं बताना चाहती हूं कि ये रजत हैं मेरे फर्स्ट बॉयफ्रेंड. जब मैं मिस इंडिया जीती और मुझे मिस यूनिवर्स के लिए ट्रेन करने के लिए मुंबई आना पड़ा तो बॉम्बे मेरे लिए एक बहुत ही फॉरन शहर था क्योंकि में दिल्ली में रही हूं. वहां फिर मैं रोने लग गई दिल्ली में कि मैं अकेले बॉम्बे नहीं जाऊंगी, मुझे नहीं जाना मिस यूनिवर्स. ये उस समय बेनेटन के लिए काम कर रहे थे. रजत ने मम्मा से कहा ये तो मानेगी नहीं आंटी.

Advertisement

सुष्मिता ने आगे कहा- इन्होंने ऑफिस में जाकर कह दिया कि या तो आप मुझे एक महीने की छुट्टी दे दो या फिर आपको जैसा सही लगे वैसा कर लो. इनको काम से निकाल दिया गया. रजत बहुत ज्यादा जिम्मेदार हैं. जिनके सपोर्ट के बिना मैं एक वो महीना बॉम्बे में नहीं गुजार पाती.

फैंस ने किए कमेंट

Advertisement

एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करके दोनों को लेकर सवाल किया. एक ने लिखा- फिर सुष्मिता ने उनसे शादी क्यों नहीं की. वहीं दूसरे ने लिखा-हर कोई तुरंत सोचता है कि ये वही है जिसने उसे छोड़ दिया लेकिन यह दूसरी तरह से है, रजत ने उन्हें दूसरी महिला के लिए छोड़ दिया क्योंकि वो उसके शेड्यूल और ऑरा से मेल नहीं खा सकता था. वे आज भी सबसे अच्छे दोस्त हैं, रजत ने 2023 में जिस सर्बियाई महिला से उसने शादी की है, उसमें सुष्मिता भी मौजूद थी. 19 साल के लोग 47 साल के लोगों की तरह नहीं होते. हम सभी एक-दूसरे से आगे निकल जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hyderabad Fire Accident: हैदराबाद अग्निकांड की दर्द-ए-दास्तां सुनकर रो पड़ेंगे आप | Gulshan House
Topics mentioned in this article