सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स ब्यूटी हैं. एक्ट्रेस ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर सजाकर देश का मान बढ़ाया था. पूरे भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक पल था, जिसका देशवासियों को लंबे समय से इंतजार था. लेकिन क्या आपको पता है? सुष्मिता के लिए यह सब कैसे मुमकिन हो पाया. दरअसल, अगर सुष्मिता सेन को उनके पहले बॉयफ्रेंड का साथ नहीं मिलता तो शायद आज वह एक्ट्रेस भी नहीं होतीं. इस वीडियो को देखने के बाद आपको पता चलेगा कि सुष्मिता सेन के इस खिताब को जीतने के पीछे सबसे बड़ा हाथ किसका है.
सुष्मिता के पहले बॉयफ्रेंड ने किया ये काम
इस वीडियो में एक्ट्रेस ने दिग्गज दिवंगत एक्टर फारुख शेख के शो में बताया था कि कैसे उनके पहले बॉयफ्रेंड रजत ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी. सुष्मिता ने बताया, 'पूरे सम्मान के साथ, यह मेरे पहले बॉयफ्रेंड रजत हैं, जब मैं मिस इंडिया जीती और जब मुझे मिस यूनिवर्स की ट्रेनिंग के लिए बॉम्बे जाना था, बॉम्बे मेरे लिए बहुत फॉरेन शहर था, क्योंकि मैं तो दिल्ली में पली बढ़ी थी, मैं रोने लग गई और कहा कि मैं तो अकेले नहीं जाऊंगी बॉम्बे, मुझे नहीं करनी मिस यूनिवर्स की ट्रेनिंग'.
सुष्मिता सेन का बॉलीवुड डेब्यू
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'रजत बेनेटन कंपनी के लिए काम कर रहे थे, इन्होंने मम्मा से बोल दिया यह तो मानेगी नहीं आंटी और इन्होंने अपनी कंपनी से बोल दिया कि या तो मुझे एक महीने की छुट्टी दे दें या फिर आपका जो भी फैसला हो, कंपनी ने इन्हें काम से निकाल दिया, यह बहुत जिम्मेदार हैं, इनके सपोर्ट के बिना मैं बॉम्बे में एक महीना नहीं बिता सकती थी'. बता दें, मिस यूनिवर्स 1994, 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता थी, जो 21 मई 1994 को फिलीपींस के पास शहर फिलीपीन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के प्लेनरी हॉल में आयोजित हुई थी. इसके दो साल बाद 1998 में सुष्मिता ने सनी देओल स्टारर फिल्म जोर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.