सुष्मिता सेन ने डांस टीचर के साथ यूं किया कत्थक, बार-बार देखा जा रहा डांस Video

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पिछले कुछ सालों से बड़े से दूर हैं, लेकिन उन्हें अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिनों वे अपने लाइफ के स्पेशल मोमेंट को अपने फैंस के साथ शेयर करना बिल्कुल नहीं भूलती हैं. वहीं उन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देख फैंस अपनी नजरें एक्ट्रेस (Sushmita Sen) से हटा नहीं पा रहे हैं. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी एक्ट्रेस की डांस की तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं. 

  
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुस्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी डांस टीचर से Aigiri Nandini सॉन्ग पर कत्थक के डांस स्टेप्स सीखती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स देखने लायक है. उनका अंदाज काबिले तारीफ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने सफेद रंग का अनारकली सूट पहना हुआ है. साथ ही खुले बाल और लाल रंग के दुपट्टे में वे काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट की लाइन लग गई है. 

Advertisement


एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों में पर्दे से भले ही दूर हों, लेकिन उनकी ग्लैमरस पोस्ट उन्हें सुर्खियों में ले ही आती है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आर्या वेबसीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था. फैंस से साथ ही सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस की एक्टिंग और थीम की जमकर तारीफ की थी. पिछले साल जून में रिलीज हुई इस वेबसीरीज ने जमकर वाहवाही बटोरी थी.  वहीं अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट भी मार्च 2021 में रिलीज होने को था, लेकिन Covid-19 के चलते इस सीरीज की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center