हसीन वादियों के बीच क्लासिकल डांस करती नजर आईं सुष्मिता सेन, फैंस बोले- ये है रियल टैलेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Video) ने हाल ही में एक डांस वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पहाड़ की हसीन वादियों के बीच डांस करती नजर आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पहाड़ की हसीन वादियों के बीच डांस करती दिखीं सुष्मिता सेन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अपने टैलेंट और अभिनय से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भले ही बड़े पर्दे पर ज्यादा दिखाई ना देती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही वायरल हो जाते हैं. हाल ही में उनके द्वारा शेयर किया गया डांस वीडियो फैंस को खास पसंद आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पहाड़ की वादियों के बीच डांस करती नजर आ रही हैं. 

पहाड़ की हसीन वादियों के बीच डांस करती दिखीं सुष्मिता सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen Video) ने हाल ही में एक डांस वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पहाड़ की हसीन वादियों के बीच डांस करती नजर आ रही हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका ये अंदाज फैंस के दिलों को छू रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

बड़े प्रोजेक्ट पर कर रही हैं काम 
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 'आर्या' वेबसीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. फैंस और सेलेब्स ने उनकी दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की. पिछले साल जून में रिलीज हुई इस वेब सीरीज ने खूब वाहवाही लूटी थी. वहीं अब इस 'आर्या' के दूसरे पार्ट की भी शूटिंग शुरु हो गई है. जल्द ही फैंस को सुष्मिता का नया अंदाज देखने को मिलेगा. 

Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में जमा हैं देश भर के कारोबारी और निवेशक | Metro Nation @10