सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों रिनी और अलीशा के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर नजर आती हैं. जब भी वो अपनी दोनों क्यूट बेटियों के साथ दिखती हैं उनके वीडियो भी तेजी से वायरल हो जाते हैं. एक बार फिर रिनी और सुष्मिता सेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन इस बार वीडियो वायरल होने की वजह वीडियो की क्यूटनेस नहीं है. बल्कि इस बार रिनी का साड़ी में असहज अंदाज वीडियो में लोगों का ध्यान खींच रहा है. खुद साड़ी में बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल लगने वाली सुष्मिता सेन की बेटी को असहज तरीके से चलते देख फैन्स भी हैरान हैं.
साड़ी में अनकंफर्टेबल दिखीं रिनी
सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रिनी भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अक्सर वो अपने वीडियोज में या किसी इवेंट में वेस्टर्न या इंडो वेस्टर्न आउटफिट में ही दिखती हैं. लेकिन इस वीडियो में वो साड़ी पहने दिख रही हैं. रेनी ने बहुत लाइट कलर की प्लेन साड़ी पहनी है. साड़ी के बॉर्डर पर फ्रिल लगी हुई है. साड़ी देखने में काफी सुंदर लग रही है और इस साड़ी में रिनी भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन उनके चलने का अंदाज बहुत अजीब है. ऐसा लग रहा है वो साड़ी संभाल नहीं पा रहीं इसलिए उसे समेट कर आगे बढ़ रही हैं. उनके सामने सुष्मिता सेन भी खड़ी दिख रही हैं. फिल्मी कलर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है.
साड़ी क्यों पहनी?
इस वीडियो में खुद सुष्मिता सेन गोल्डन कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं. उनके साथ रोहमन शॉल भी दिख रहे हैं. रिनी के आगे निकल जाने के बाद दोनों पैपराजी को पोज देते हुए भी दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स रिनी को इतना अनकंफर्टेबल देखकर सवाल कर रहे हैं कि उन्हें साड़ी पहनाई ही क्यों. एक यूजर ने लिखा कि वो कितना लड़खड़ा कर चल रही हैं. एक यूजर ने सवाल किया कि खुद सुष्मिता सेन इतना अच्छा कैट वॉक करती हैं लेकिन बेटी का वॉक बहुत अजीब है.