सुष्मिता सेन के भाई की पर्सनल लाइफ पर उठे सवाल, पत्नी पर लगाए आरोप तो लोग बोले - तुम अच्छे बाप होते तो...

चारु असोपा और राजीव सेन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार चारू के बेटी लेकर बिकानेर शिफ्ट होने पर बातें शुरू हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चारू असोपा और राजीव सेन के सपोर्टर्स में शुरू हुई बहस
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन की शादी से लंबा उनका तलाक विवाद खिंच गया है. चारु जहां इस पूरे दौर में अपनी बात खुलकर रखती रही हैं, वहीं अब उन्होंने मुंबई छोड़ अपने  होम टाउन बीकानेर में बसने का फैसला किया है. उनका कहना है कि मुंबई में बढ़ती महंगाई और बेटी जियाना को नैनी के भरोसे छोड़ना उन्हें मंजूर नहीं था. अब चारु अपनी फैमली के साथ रहकर अपना कपड़ों का कारोबार संभाल रही हैं और साथ ही जियाना की देखभाल भी कर रही हैं. राजीव सेन के साथ अपने रिश्ते और उनकी पेरेंटिंग पर क्या कुछ कहा चारु ने आइए जानते हैं.

HT City से बातचीत में चारु ने बताया, "मुंबई छोड़ने से पहले मैंने राजीव को मैसेज किया था कि मैं बीकानेर शिफ्ट हो रही हूं. वो जब चाहे अपनी बेटी से मिलने आ सकते हैं." हालांकि राजीव सेन कुछ और कह रहे हैं उन्होंने कहा, "चारु ने मेरी बेटी को मुझसे दूर रखने की कला सीख ली है. मैं जब दिल्ली में काम के सिलसिले में था, तब मैंने बीकानेर आकर जियाना से मिलने की बात कही, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अब वो कह रही हैं कि मिलने के लिए मेरा  हमेशा स्वागत है. सच्चाई ये है कि मेरा कोई मत नहीं बचा."

राजीव की इस बात पर सोशल मीडिया पर तीखे कमेंट्स  सामने आए हैं. नेटीजेन्स ने चारु का सपोर्ट करते हुए राजीव को आड़े हाथों लिया. एक ने कमेंट किया, तुम अच्छे बाप होते तो बेटी को बिना पापा के ना रहना पड़ता. एक ने कमेंट किया, जिस बाप को अपने बच्चे से प्यार हो वो ऐसे बहाने नहीं ढूंढता. एक ने लिखा, तुमसे जितनी दूर रहे उतना अच्छा है. एक ने मामले में चुटकी लेते हुए लिखा, इनका स्टार प्लस नहीं खत्म हो रहा.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Defense Minister Rajnath Singh से मिलने पहुंचे CDS General Anil Chauhan