48 साल की सुष्मिता सेन के लिए प्रोटेक्टिव हुए बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, सामने आया वीडियो तो फैंस दे बैठे दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन, रोहमन शॉल के साथ हाल ही में एक अवॉर्ड इवेंट में पहुंची. जहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुष्मिता सेन के साथ रोहमन शॉल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हाल ही में एक अवॉर्ड इवेंट में पहुंची. जहां उनके साथ बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी नजर आए. इसी इवेंट की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें कपल को साथ में निकलते हुए देखा जा सकता है. जहां कई लोग मौजूद थे. इस दौरान रोहमन, एक्ट्रेस के साथ उन्हें प्रोटेक्ट करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो फैंस का दिल जीत रहा. वहीं इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिख रहा है और फैंस रोहमन को ग्रीन फ्लैग कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सुष्मिता सेन को धक्का ना लगे इसीलिए रोहमन उनके साथ साथ चलते दिख रहे हैं और उन्हें प्रोटेक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक फैन जब एक्ट्रेस के साथ सेल्फी खिंचवाने आता है तो रोहमन उनकी तरफ हाथ बढ़ाकर सुरक्षा की देखभाल करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं क्लिप में आगे वह कार तक सुष्मिता को पहुंचाते हुए भी दिख रहे हैं. 

लुक की बात करे तो सुष्मिता सेन ब्लैक कलर की शिमरी ड्रैस के साथ हील्स में नजर आ रही हैं. जबकि रोहमन ब्लैक पैंट और वाइट शर्ट में दिख रहे हैं. इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, खूबसूरत कपल. दूसरे यूजर ने लिखा, रोहमन शॉल के लिए रिस्पेक्ट है. बेहद प्रोटेक्टिव इन्सान है. तीसरे यूजर ने लिखा, वह साथ में बेहद क्यूट लगते हैं. 

गौरतलब है कि सुष्मिता सेन के साथ अक्सर रोहमन शॉल को स्पॉट किया जाता है. वहीं दिसंबर 2021 में एक्ट्रेस ने उनसे अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी और दोस्त रहने का फैसला किया था. इसके चलते फैंस के बीच इस वीडियो को लेकर कन्फ्यूजन है कि वह उनके बॉयफ्रेंड है या नहीं. 

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS: हार के बाद आलोचनाओं के बीच Rohit Sharma और Virat Kohli के Support में उतरे Yuvraj Singh