Sushmita Sen के बॉयफ्रेंड Rohman Shawl का पहला सॉन्ग रिलीज, एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन...देखें Video

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) का डेब्यू सॉन्ग 'मौला' (Maula) रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रोहमन शॉल (Rohman Shawl) का पहला गाना रिलीज
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) का डेब्यू सॉन्ग 'मौला' ( Maula) रिलीज हो गया है. इस गाने में उनके अलावा एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) भी नजर आ रही हैं. 'मौला' सॉन्ग में दोनों की केमिस्ट्री खूब जम रही है और दर्शकों को भी पसंद आ रही है. रोहमन शॉल (Rohman Shawl) के इस सॉन्ग को सारेगामापा म्यूजिक यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है. गोल्डी सोहेल ने गाने को निर्देशित करने के अलावा इसके बोल भी लिखे हैं. जबकि पेपोन ने इसे गाया है.

दिशा पटानी ने 17 वर्ष की उम्र में कराया था पहला फोटोशूट, एक्ट्रेस की पुरानी Photos हो रही हैं Viral

रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने मंगलवार को 'मौला' ( Maula) की टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसपर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने भी रिएक्शन दिया था. सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी बेटियों संग दुबई में छुट्टियां इंज्लॉय कर रही हैं. उन्होंने गाने पर रिएक्शन देते हुए लिखा: "OMG! खुद को देखे बाबू. आप पर बहुत गर्व है. आप और सॉन्ग दोनों बेहतरीन हैं. उफ्फ..." सुष्मिता सेन ने इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा: "सो प्राउड ऑफ यू जान."

Advertisement

कपिल के शो पर वरुण धवन का खुलासा, सारा को लेकर कार्तिक, आयुष्मान और विक्की ने दी थी चेतावनी- देखें Video

Advertisement

बता दें कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोहमन शॉल (Rohman Shawl) अकसर अपने परिवार और खुद से जुड़ी गतिविधियां साझा करती हैं. इन दिनों सुष्मिता सेन मिंट्रा फैशन सुपरस्टार में बतौर जज नजर आ रही हैं. इसके साथ ही इसी साल सुष्मिता सेन सीरीज आर्या में भी मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो सुष्मिता सेन को 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था. उन्होंने 1996 में आई फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने बीवी नंबर 1, डू नॉट डिस्टर्ब, मेन हूं ना, मैने प्यार क्यूं किया और तुमको ना भूल पाएंगे और नो प्रॉब्लम जैसी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला