शिल्पा शेट्टी की दीवाली पार्टी में रोहमन शॉल (27) और सुष्मिता सेन (42)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिल्पा शेट्टी की दीवाली पार्टी में सेलेब्स का जमावड़ा
कथित बॉयफ्रेंड के साथ दिखीं सुष्मिता सेन
42 की सुष्मिता कर रहीं 27 के रोहमन को डेट!
Video: सलमान खान की सीरियस तो चंकी पांडेय की फनी एंट्री, शिल्पा शेट्टी की Diwali Party में चमके बॉलीवुड स्टार्स
सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल दोनों ही ब्लैक आउटफिट में देखे गए. दोनों ने मीडिया के लिए पोज भी दिए, जिसमें इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है. बता दें, सुष्मिता और रोहमन में तकरीबन 15 साल का अंदर है. सुष्मिता की उम्र 42 जबकि पेशे से सुपरमॉडल रोहमन 27 साल के हैं.
देखें, जोड़ी का वीडियो....
सुष्मिता सेन अक्सर रोहमन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. पिछले महीने वे रोहमन के साथ ताज महल की सैर करने गई थीं.
सुष्मिता की तरह रोहमन भी फिटनेस फ्रीक हैं, इसका अंदाजा आप इस पोस्ट से लगा सकते हैं.
गौरतलब है कि, साल 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं, इस टाइटल से पहले सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हराया था. मिस यूनिवर्स के तौर पर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद सुष्मिता ने 1996 की फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा. 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'मैं हूं न', 'फिलहाल', बंगाली फिल्म 'निर्बाक' उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं. साल 2010 से 2013 तक सुष्मिता ने 'आई एम शी' पीजेंट का आयोजन किया, जिसके जरिए मिस यूनिवर्स के लिए भारत के प्रतिनिधि का चयन किया जाता था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
Gujarat: Kachchh में 2 Pakistani Drone देखे गए, भारतीय सेना ने किए तबाह | Ind Pak Tension