Sushant Singh Rajput Birthday: सुशांत ने नोट में लिखा था जीवन का असल खेल- जिंदगी के 30 साल कुछ बनने में ही गुजार दिये और...

Sushant Singh Rajput Birthday: श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सुशांत सिंह राजपूत द्वारा लिखा गया एक नोट शेयर किया है, जिसमें एक्टर ने बताया कि जिंदगी के 30 साल उन्होंने कुछ बनने में ही निकाल दिये.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sushant Singh Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत ने नोट में लिखा जिंदगी का असल खेल
नई दिल्ली:

Sushant Singh Rajput Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते साल 14 जून को दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज भी वह अपने फैंस की यादों में मौजूद हैं. सुशांत का जन्म 21 जनवरी, 1986 को बिहार के पटना में हुआ था. वहीं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी अकसर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सुशांत सिंह राजपूत द्वारा लिखा गया एक नोट शेयर किया है, जिसमें एक्टर ने बताया कि जिंदगी के 30 साल उन्होंने कुछ बनने में ही निकाल दिये. सुशांत सिंह राजपूत का यह नोट सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींच रहा है.

सुशांत के जन्मदिन पर Video शेयर कर अंकिता बोलीं 'समझ नहीं आ रहा क्या कहूं', एक्टर की बहन ने किया ये कमेंट

Advertisement

Sushant Singh Rajput के 35वें जन्मदिन पर श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर की बचपन की Photos, मम्मी के गोद में यूं नजर आए एक्टर

Advertisement

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) द्वारा साझा किये गए इस नोट में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने लिखा था, "मुझे लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी के पहले 30 साल कुछ न कुछ बनने में ही निकाल दिये. मैं हर चीज में अच्छा बनना चाहता था. मैं टेनिस, स्कूल और ग्रेड्स में अच्छा बनना चाहता था. और जो भी चीजें मैं उस परिप्रेक्ष्य में देखता था. जिस तरह से मैं था, उससे मैं सहमत नहीं था, लेकिन अगर में इन सब में अच्छा बन जाऊं तो... मुझे महसूस हुआ कि मैं गलत जा रहा हूं. क्योंकि खेल हमेशा अपन आपको ढूंढने का था, जो कि आप पहले से ही हो." इस नोट को शेयर करते हुए श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, "भाई ने लिखा था यह, यह विचार बहुत ही गहरा है."

Advertisement

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के करियर की बात करें तो उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरियल के बाद उन्होंने 'पवित्र रिश्ता' में मानव का किरदार अदा किया था, जिसे फैंस ने भी खूब पसंद किया था. इस सीरियल से ही सुशांत सिंह राजपूत को काफी लोकप्रियता मिली थी. इस सीरियल के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने अपनी पहली फिल्म काय पो चे में मुख्य भूमिका अदा की. इसके बाद वह एम.एस धोनी, शुद्ध देसी रोमांस, छिछोरे और केदारनाथ जैसी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?