वही हाइट, पर्सनैलिटी और मुस्कान...सुशांत सिंह राजपूत के इस हमशक्ल ने किया फैंस को इमोशनल, बोले- किंग इज बैक

सुशांत को गए 5 साल से अधिक का समय हो चला है, लेकिन फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके हमशक्ल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो हूबहू उनकी तरह लगता है. इस लड़के को देख फैन्स हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sushant Singh Rajput Lookalike: सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल का वीडियो वायरल
social media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए पांच साल गुजर चुके हैं, लेकिन उनके फैन आज भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाते हैं कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है. सुशांत की यादें उनके फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहती हैं. वहीं जब सुशांत के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक सामने आया तो कुछ लोग सच में कंफ्यूज हो गए कि क्या सुशांत सच में वापस आ गए. सैकी पाड्या नाम के इस शक्स का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है.

सुशांत के हमशक्ल सैकी पाड्या ने ये वीडियो सुशांत की मौत के बाद जून 2020 में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. ये वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. सैकी का चेहरा काफी कुछ सुशांत से मिलता-जुलता है, वीडियो में कई जगह वह हूबहू सुशांत से नजर आते हैं. सैकी का ये वीडियो इंस्टाग्राम के अलावा टिक टॉक पर खूब देखा गया था. वहां इसे 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

सुशांत के हमशक्ल सैकी पाड्या के वीडियो को देख सुशांत सिंह राजपूत के ढेरों फैंस ने इस पर कमेंट किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सुशांत लौट आया, ऐसा लग रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा, सुशांत की जगह तो कोई नहीं ले सकता. तीसरे ने लिखा, कमाल...आप सच में सुशांत लग रहे हो. चौथे ने लिखा, सुशांत की याद दिला दी. वहीं एक अन्य ने लिखा, ये तो सुशांत का छोटा भाई लग रहा है. 


 

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death News: डॉक्टर ने सिरप को 'टेस्ट' करने के लिए ली दवा,तो क्या हुआ? | Syed Suhail