सुशांत के बर्थडे पर उनका ये हमशक्ल लड़का हुआ वायरल, वही चेहरा, हाइट और दमदार पर्सनैलिटी, फैन्स बोले- मिस यू भाई 

सुशांत सिंह राजपूत के एक हमशक्ल ने आकर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. इस शख्स को देख लोग एक बार फिर भावुक हो गए हैं और अपने फेवरेट हीरो को याद करने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को दुनिया से गए कई साल हो चले हैं, लेकिन उनके फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं. एक्टर के डाई हार्ड फैन्स तो आज भी नहीं यकीन कर पाते कि एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहे. सुशांत की यादें आज भी फैन्स के दिलों में जिंदा है. आज यानी कि 21 जनवरी को सुशांत का जन्मदिन है. ऐसे में एक बार फिर उनसे जुड़े ढेरों वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. वहीं, इन सब के बीच सुशांत सिंह राजपूत का एक हमशक्ल भी सामने आ गया है. इस शख्स को देख लोग कंफ्यूज हो गए हैं और कह रहे हैं कि ये लड़का तो पूरा सुशांत ही लग रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput Doppelganger) के इस हमशक्ल का नाम डोमिन अयान है. कुछ समय पहले डोमिन ने यह वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे हूबहू सुशांत की तरह लग रहे हैं. डोमिन का चेहरा से लेकर उनका स्टाइल और उनकी पर्सनालिटी सब कुछ सुशांत से मेल खा रही है. सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद हक्के-बक्के रह गए हैं. वे भी यह सोच कर हैरान हैं कि आखिर किसी की शक्ल किसी से इतनी कैसे मिल सकती है. डोमिन अयान के इस वीडियो पर सुशांत के फैन्स जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

एक यूजर ने सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल के वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, "मुझे लगा यह सुशांत है. एकदम उनकी तरह लगता है". एक और यूजर ने लिखा है, "सुशांत का भी चेहरा इतना ही क्यूट और इनोसेंट था". एक और यूजर लिखते हैं, "मुझे पता था सुशांत वापस आएगा". एक और यूजर ने लिखा है, "आज सुशांत का बर्थडे है. ये वीडियो देख कर मुझे उनकी याद आ गई. मिस यू भाई'.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Share Market Crashes: शेयर बाजार पर Trump Effect! Nifty और Sensex में 1% से ज्यादा की गिरवाट