ऐश्वर्या राय के साथ सुशांत सिंह राजपूत का डांस वीडियो, बैकग्राउंड डांसर के रुप में लूटी लाइमलाइट, फैंस बोले- एक्सीलेंट

sushant singh rajput dance video : सुशांत सिंह राजपूत टीवी की दुनिया में आने से पहले कोरियोग्राफर शामक डावर के डांस ग्रुप में थे. उन्होंने एक बार ऐश्वर्या राय के साथ डांस किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुशांत सिंह राजपूत और ऐश्वर्या राय का डांस वीडियो वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
  • वीडियो 2006 में मेलबर्न में कॉमनवेल्थ गेम्स का है.
  • इसमें सुशांत, ऐश्वर्या राय के बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आ रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सुशांत सिंह राजपूत की फैन फॉलोइंग कुछ ऐसी थी कि आज भी जब उनका कभी जिक्र होता है या फिर कोई वीडियो वायरल होता है तो फैंस काफी इमोशनल हो जाते हैं. अब ऐश्वर्या राय और सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उनके फैंस भावुक होकर शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो साल 2006 में मेलबर्न में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह का है, जहां ऐश्वर्या राय ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत को उनके बैकग्राउंड डांसर के रूप में देखा जा सकता है.

स्ट्रगल के वक्त का वीडियो

ये उस दौर का वीडियो है, जब सुशांत बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रहे थे. यही वजह है कि ये वीडियो सुशांत सिंह राजपूत के तमाम फैंस के लिए काफी ज्यादा खास है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत सिंह पूरे जोश और एनर्जी के साथ डांस कर रहे हैं. इस दौरान सुशांत अन्य डांसरों के साथ ऐश्वर्या को उठाते हुए भी नजर आते हैं. इसी हिस्से को लेकर सुशांत ने एक इंटरव्यू में दिलचस्प किस्सा भी सुनाया था.

Advertisement

दिलचस्प किस्सा भी किया था शेयर

सुशांत ने बताया था कि उस परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें लीड डांसर ऐश्वर्या राय को उठाना था, हालांकि परफॉर्मेंस के अंत में उन्होंने एक्ट्रेस को उठाया तो, लेकिन नीचे लाना भूल गए और करीब एक मिनट तक उन्हें ऐसे ही रखा. ये देखकर ऐश्वर्या भी हैरान थीं कि वह उन्हें नीचे क्यों नहीं उतार रहे हैं. सुशांत ने खुद बताया था कि इस परफॉर्मेंस के बाद वो कॉलेज में काफी मशहूर हो गए थे.

Advertisement

काफी शानदार रहा सफर

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इसके बाद एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी बढ़ी और टीवी से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई. "पवित्र रिश्ता" जैसे टीवी सीरियल से उन्होंने अपनी बड़ी पहचान बनाई. इसके बाद उनकी पहली फिल्म 2013 में आई, जिसका नाम "काय पो छे!" था.

Advertisement

शानदार डेब्यू करने के बाद उन्होंने "एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी", "केदारनाथ", और "छिछोरे" जैसी हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि 2020 में मानसिक तनाव के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया, जिससे उनके लाखों फैंस को तगड़ा झटका लगा. अब उनके फैंस उनके पुराने वीडियो शेयर कर उन्हें याद करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra और Teacher पर FIR को लेकर गरजे Chandrashekhar Azad | Exclusive | NDTV India
Topics mentioned in this article