जब सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने साथ मिलकर जमकर खेली थी होली, पुराना वीडियो वायरल

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों जमकर होली मनाते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत
नई दिल्ली:

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को होली खेलना बहुत पसंद था और अंकिता लोखंडे के साथ सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि कभी साथ रहे इस कपल ने एक साथ खूब होली मनाई है. हाल ही में लेहरें रेट्रो ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो कलेक्शन शेयर किया. इसमें सुशांत और अंकिता की होली पार्टी में शामिल होने की अनदेखी फुटेज इंटरनेट का ध्यान खींच रही है. वीडियो में सफेद शर्ट पहने और रंगों से सराबोर सुशांत दूसरों को गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं. मस्ती के मूड में दिख रही अंकिता के साथ सुशांत ने मीडिया के लिए डांस भी किया.

अपने सात साल के रिश्ते के दौरान जो हिट हिंदी टीवी सीरीज 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर शुरू हुआ. इस कपल ने कई पब्लिक अपीयरेंस दर्ज की लेकिन होली बैश के अनदेखे वीडियो में यह एक्स कपल पूरी तरह से मस्ती के मूड में दिखाई दे रहा है. होली सेलिब्रेशन वीडियो में दोनों को हल्के-फुल्के अंदाज में त्योहार का आनंद लेते देखा जा सकता है. सुशांत ने मजाक में होली खेलने के अपनी सोच के बारे में बताया जिसमें अधिक "सभ्य" माहौल बनाने के लिए अंडे और मिट्टी का इस्तेमाल करना शामिल है. "अगर आपके चेहरे पर रंग नहीं लगा है तो क्या आपने होली खेली भी है?” हमने सफेद पहनना चुना ताकि रंग दिखाई दे सकें." उन्हें मीडिया से यह कहते हुए सुना गया. वहीं अंकिता ने आगे कहा, "एक बार जब हम होली खेलेंगे तो आप हमें पहचान नहीं पाएंगे."

जब अंकिता से उनकी पसंदीदा होली डांस मूव्स दिखाने के लिए कहा गया, तो वह ठुमका लगाती हैं जबकि सुशांत सीटी बजाते हैं और "रंग बरसे" में अमिताभ बच्चन के स्टेप्स की नकल करते हैं. कपल को एक-दूसरे के चेहरे पर रंग लगाते हुए "बुरा ना मानो होली है" कहते हुए भी देखा जा सकता है.

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, सुशांत ने एक बार कहा था कि उन्हें अंकिता से ज्यादा होली खेलना पसंद है और वह इसे 'गंदा' खेलना पसंद करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे