हिमेश रेशमिया ने पुराने अंदाज में जमाया रंग, सुरूर का टाइटल ट्रैक हुआ वायरल- देखें Video

बॉलीवुड के रॉकस्टार हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) एक बार फिर पुराने अंदाज में दर्शकों के सामने लौट आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) का धमाका
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के रॉकस्टार हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) एक बार फिर पुराने अंदाज में दर्शकों के सामने लौट आए हैं. बीते दिनों उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि वो सुरूर 2021 (Surroor 2021) एलबम के साथ लौट रहे हैं. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) आज यानी शुक्रवार को इस एलबम का टाइटल ट्रैक (Surroor 2021 Title Track) भी रिलीज कर दिया है. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya New Song) का वीडियो में रॉकस्टार वाला पुराना अंदाज दर्शकों को देखने को मिल रहा है.

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने कुछ देर पहले ही सुरूर 2021 टाइटल ट्रैक (Surroor 2021 Title Track) को रिलीज किया है. वीडियो में हिमेश रेशमिया का अलग-अलग लुक देखने को मिल रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में हिमेश रेशमिया के साथ-साथ एक्ट्रेस उदिती सिंह भी नजर आ रही हैं. गाने को हिमेश रेशमिया मेलोडी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अभी तक वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

बता दें कि हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने साल 1998 में 'प्यार किया तो डरना क्या' में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. इससे इतर उन्होंने साल 2007 में 'आपका सुरूर' फिल्म से डेब्यू किया है. हिमेश रेशमिया ने बतौर सिंगर 'आशिक बनाया आपने' के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड भी मिला था. इसके साथ उन्होंने आईफा और जी सिने जैसे अवॉर्ड भी अपने नाम किये हैं. आखिरी बार हिमेश रेशमिया हैप्पी हार्डी एंड हीर में नजर आए थे. इस फिल्म में पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान ने मुख्य भूमिका अदा की थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPPSC Exam: सुरक्षा के तगड़े इंतेजाम, नकल रोकने के लिए Iris Scanning से अभ्यर्थियों की हो रही पहचान