अमिताभ बच्चन को कॉपी करते थे विवेक ओबरॉय के पापा, सुरेश ओबेरॉय से एंकर ने पूछा ऐसा सवाल, बोले- उनको अगर एक तरीके का...

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रहे सुरेश ओबेरॉय का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें उनका यंग वर्जन नजर आ रहा हैं और उनकी भारी आवाज को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया आइए आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या बिग बी को कॉपी करते थे सुरेश ओबेरॉय?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी दमदार विलेन का जिक्र होता हैं, तो इसमें 70s के फेमस एक्ट्रेस सुरेश ओबेरॉय का नाम जरूर लिया जाता है, जो फिल्मी गलियारों में सपने तो हीरो बनने के लेकर आए थे. हालांकि, हीरो की वजह विलेन की भूमिका में वह ऐसे फिट हुए कि विलेन का किरदार निभाने के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिल चुका हैं. वह बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के पिता हैं और अपने दौर के फेमस एक्टर रहे हैं. आइए आज हम आपको दिखाते हैं सुरेश ओबेरॉय का एक थ्रोबैक वीडियो, जिसमें वह अमिताभ बच्चन की नकल करने पर क्या जवाब देते हैं आप भी देखें.

सुरेश ओबेरॉय को देखकर खा गए ना धोखा

इंस्टाग्राम पर cboletohcinema नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुरेश ओबेरॉय का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया हैं. इस वीडियो में वो अपने बेटे की तरह लग रहे हैं और फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि उनकी स्माइल बिल्कुल विवेक ओबरॉय की तरह ही है. इस वीडियो में एक एंकर उनसे पूछती है कि आपकी आवाज बहुत ही खूबसूरत और भारी हैं, लेकिन लोग कहते हैं कि आप अमिताभ बच्चन को कॉपी करने की कोशिश करते हैं? इस पर सुरेश ओबेरॉय जवाब देते हैं कि मैं किसी की कॉपी नहीं करता, मैं सुरेश ओबेरॉय की कॉपी भी नहीं करता. यानी कि उनको अगर एक तरीके का रोल पहले ऑफर हो गया, तो अपनी दूसरी फिल्में उस तरीके का रोल भी नहीं करते हैं. सोशल मीडिया पर सुरेश ओबेरॉय का ये थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, लगभग 56000 लोगों इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि यह हूबहू शूटआउट एट लोखंडवाला के विवेक ओबेरॉय लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह तो अपने बेटे से भी ज्यादा हैंडसम रहे हैं.

Advertisement

ऐसा रहा सुरेश ओबेरॉय का फिल्मी करियर

सुरेश ओबेरॉय के फिल्मी करियर की बात की जाए तो उन्होंने 1977 में आई फिल्म जीवन मुक्त से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा लावारिस, नमक, हलाल, घर एक मंदिर, मिर्च मसाला जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो जीना इसी का नाम है, अवेकिंग की ब्रह्माकुमारी जैसे शोज को भी होस्ट कर चुके हैं और सीनियर आर्टिस्ट के रूप में सोचा ना था, अट्टहास, मणिकर्णिका, पीएम नरेंद्र मोदी और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की हुई मौत