Qubool Hai 2: 'कुबूल है 2' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपनी दोस्त सृष्टि रोड के साथ खेला यह फनी गेम, देखें Video

Qubool Hai 2: सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो किया है जिसमें वह अपनी  खास दोस्त सृष्टि रोड के साथ फनी गेम खेलते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Qubool Hai 2छ 'कुबूल है 2' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने अपनी दोस्त सृष्टि रोड के साथ खेला यह फनी गेम
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) इन दिनों 'कुबूल है 2 (Qubool Hai 2)' की शूटिंग में खासा व्यस्त हैं लेकिन फिर भी वह अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर फैन्स के लिए फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सुरभि ज्योती (Surbhi Jyoti) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो किया है जिसमें वह खास दोस्त सृष्टि रोड के साथ फनी गेम खेलते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सुरभि और सृष्टि अपनी रियल लाइफ में कैसी हैं उस पर गेम खेलती नजर आ रही हैं. 

सुरभि के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और रिएक्शन भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि सुरभि के इस वीडियो को अब तक  2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सुरभि का कोई वीडियो इतना वायरल हुआ है. इससे पहले भी उनके कई वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर चुके हैं,  कुछ दिन पहले एक्ट्रेस सर्बिया में अपनी शो कुबूल है 2 की शूटिंग कर रही थीं और वहां से अकसर फोटो और वीडियो शेयर करती थी. 

Advertisement


बता दें कि सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने एक्टिंग की दुनिया में 'कुबूल है' (Qubool Hai) सीरियल से कदम रखा था. खास बात तो यह है कि इस सीरियल से भी सुरभि ज्योति ने अपार लोकप्रियता हासिल की थी. इसमें  सुरभि ने जोया का किरदार निभाया था. सीरियल में सुरभि ज्योति ने करण सिंह ग्रोवर के साथ लीड रोल किया था, दोनों की जोड़ी को फैन्स का जमकर प्यार मिला था. इसके बाद सुरभि ज्योति 'नागिन 3' में नजर आईं. अब वह 'कुबूल है 2 (Qubool Hai 2)' से फैन्स के दिलों में एक बार फिर दस्तक देने जा रही हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?