लाल जोड़े में दुल्हन की तरह सजी दिखीं सुरभी चंदना, मजाक-मजाक में अर्जुन बिजलानी ने किया कुछ ऐसा की एक्ट्रेस का हो गया गुस्से से लाल चेहरा

गाने को यासिर देसाई ने अपनी आवाज दी है और जीत गांगुली ने बेहद प्यारा म्यूजिक दिया है. सुरभि अपने इस म्यूजिक वीडियो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इंस्टाग्राम पर सॉन्ग के मेकिंग का एक वीडियो शेयर कर सुरभि ने फैंस को इसके रिलीज की जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सुरभि चंदना को छेड़ते दिखे अर्जुन बिजलानी
नई दिल्ली:

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) और एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) का नया सॉन्ग ‘हो गया है प्यार' रिलीज हो चुका है. रिलीज होने के साथ ही इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचाया हुआ है. गाने को यासिर देसाई ने अपनी आवाज दी है और जीत गांगुली ने बेहद प्यारा म्यूजिक दिया है. सुरभि अपने इस म्यूजिक वीडियो को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इंस्टाग्राम पर सॉन्ग के मेकिंग का एक वीडियो शेयर कर सुरभि ने फैंस को इसके रिलीज की जानकारी दी है.


सॉन्ग की मेकिंग के दौरान का वीडियो किया शेयर
सुरभि चंदना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से गाने के मेकिंग के दौरान का ये वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं. मेकअप आर्टिस्ट उनके पैरों में रंग भर रहे हैं. वहीं पास बैठे अर्जुन बिजलानी, सुरभि को छेड़ते दिख रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सुरभि ने लिखा, 'हो गया है प्यार drj records Youtube चैनल पर उपलब्ध है, जाओ अब अपनी रील बनाओ'. कैप्शन में सुरभि ने अर्जुन के साथ ही म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर और पूरी टीम की खूब तारीफ की.

पसंद की जा रही सुरभि-अर्जुन की केमेस्ट्री
इस गाने में सुरभि और अर्जुन की केमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही है और दोनों साथ में काफी अच्छे दिख रहे है. गाने को रिलीज हुए अभी कुछ देर ही हुई है और इसपर व्यूज बढ़ते जा रहे हैं. सुरभि टीवी शो नागिन 5 में नजर आ चुकी हैं. सुरभि चंदना जल्द ही नए शो 'शेरदिल शेरगिल' में नजर आने वाली हैं, जिसमें वे लीड रोल में नजर आएंगी. इस सीरियल में सुरभि एक सेल्फ मेड लड़की के रोल में दिखाई देंगी. इस शो में उनके साथ एक्टर धीरज धूपर नजर आएंगे.

Advertisement

VIDEO: हेमा मालिनी को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre