सुपरवुमनिया अवार्ड्स: तापसी पन्नू, हुमा कुरैशी, भारती सिंह, ऋचा चड्ढा जैसी प्रेरणादायक महिलाओं को मिलेगा सम्मान

आरजे स्तुति द्वारा होस्ट किया जाने वाला फीवर का मार्की शो 18 नवंबर को आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल परेल में अपने पहले ऑन ग्राउंड संस्करण ‘द सुपरवुमेनिया अवार्ड्स’ का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रेरणादायक महिलाओं का जश्न है सुपरवुमनिया अवार्ड्स
नई दिल्ली:

आरजे स्तुति द्वारा होस्ट किया जाने वाला फीवर का मार्की शो 18 नवंबर को आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल परेल में अपने पहले ऑन ग्राउंड संस्करण ‘द सुपरवुमेनिया अवार्ड्स' का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह पुरस्कार समारोह उन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए एक शानदार समारोह होगा जो सफलता को फिर से परिभाषित कर रही हैं और पूरे भारत में बदलाव को प्रेरित कर रही हैं.

सुपरवुमेनिया शो पिछले 5 सालों से प्रसारित हो रहा है, जिसने हमें इन कई सालों में जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं के साथ कई बातचीत के दौरान कई दिल को छू लेने वाले पल दिए हैं, जो प्रेरणादायक कहानियां लेकर आए हैं, महिलाओं को सीमाओं को तोड़ने, सशक्तिकरण की वकालत करने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए रास्ता बनाने का जश्न मना रहे हैं.

यह कार्यक्रम 18 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा, जिसमें मुख्य भाषण दिया जाएगा और उसके बाद गतिशील पैनल चर्चा और व्यावहारिक कार्यशालाएं होंगी. इस इवेंट में हु मा कुरैशी, निडर पत्रकार बरखा दत्त, प्रसिद्ध अभिनेत्री तापसी पन्नू, प्रसिद्ध पटकथा लेखक, निर्माता और दूरदर्शी फिल्म निर्माता किरण राव, हास्य कलाकार और टीवी व्यक्तित्व भारती सिंह, अभिनेता और कार्यकर्ता ऋचा चड्ढा, अभिनेत्री रसिका दुग्गल, छाया कदम, गायिका और कलाकार सोना मोहपात्रा, प्रशंसित पटकथा लेखक, कनिका ढिल्लन और ओलंपियन मनु भाकर शामिल होंगे.

इस आयोजन के उद्देश्य पर विचार करते हुए जूरी सदस्यों में से एक सोनल ने कहा, "सुपरवुमनिया अवार्ड्स का उद्देश्य ऐसी विरासत बनाना है जो महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाए और लैंगिक समानता की वकालत करे. इन असाधारण महिलाओं को पहचान देकर, हम नई पीढ़ी को अपने जुनून को आगे बढ़ाने, अपने अधिकारों के लिए खड़े होने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं",

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान के हमलावर को दबोचने का दावा | Mumbai Police