बुरी नजर से बचने के लिए ये सितारे करते हैं टोटकों पर विश्वास, कोई पहनता है काला धागा तो कोई खरीदता है नींबू मिर्च

बेशक बॉलीवुड के एक्टर्स को हम सितारे कहते हैं. लेकिन यह सितारे भी बिल्कुल आम लोगों जैसे ही होते हैं. अब बात अगर इनके अंधविश्वासों की करें तो उसमें भी यह किसी से पीछे नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जानें बॉलीवुड सितारों के अंधविश्वास

कोई भी काम अच्छी तरह से हो जाने के लिए लोग मेहनत तो करते हैं, लेकिन उन्हें एक शक्ति पर भी विश्वास होता है जो उनके हर बिगड़े काम को बना देती है, जिसे आम तौर पर लोग अंधविश्वास कहते हैं. इस अंधविश्वास में कई चीजें शामिल होती हैं. कोई नींबू मिर्च जैसी चीजें लगाता है, तो कोई काला धागा पहनता है तो कोई नजर का टीका लगाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सारी चीजें बॉलीवुड के कई स्टार्स भी करते हैं. कोई अपनी फिल्म रिलीज से पहले मुराद मांगता है, तो कोई काला धागा पहन कर खुद को नजर से बचाता है. आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ अंधविश्वास पर विश्वास करने वाले सितारों के बारे में बताते हैं, जो तरह-तरह के टोटके करते हैं.

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की मस्तानी यानी कि दीपिका पादुकोण अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले किसी ना किसी मंदिर में जाकर माथा जरूर टेकती हैं. उनका विश्वास है कि ऐसा करने से उनकी फिल्म हिट होती है.

रणवीर सिंह 

एक्टर रणवीर सिंह भी खुद को नजर से बचाने के लिए एक पैर में काला धागा बांधे हुए हैं. इसे वो अपना लकी चार्म भी मानते हैं. उन्होंने बताया था कि यह धागा उन्हें उनकी मां ने पहनाया है.

Advertisement

अक्षय कुमार 

इस लिस्ट में खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है, जो अपनी फिल्म के रिलीज होने से पहले ही भारत से बाहर चले जाते हैं. अक्षय का मानना है कि ऐसा करने से उनकी फिल्म हिट हो जाती है.

Advertisement

बिपाशा बसु 

हाल ही में मां बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी अंधविश्वास में काफी विश्वास रखती हैं. वो हर शनिवार को नींबू मिर्च खरीदती हैं और इसे वह अपनी कार में और घर के बाहर बांधती हैं.

Advertisement

शाहरुख खान 

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी अंधविश्वासी हैं. शाहरुख अपना हर काम 555 नंबर से जोड़ते हैं, क्योंकि 5 उनका लकी नंबर है. उनकी सभी गाड़ियों का नंबर भी 555 ही होता है.

Advertisement

सलमान खान 

सलमान खान भी अपना लकी चार्म अपने ब्रेसलेट को मानते हैं. यह ब्रेसलेट उन्हें उनके पापा सलीम खान ने दिया था और इस ब्रेसलेट को वो हमेशा अपने हाथ में पहनते हैं.

कैटरीना कैफ 

अगला नाम जानकर तो आपको भी हैरानी होगी, क्योंकि एक्ट्रेस भले ही इंडिया में पैदा नहीं हुईं, लेकिन वो अंधविश्वास में खूब विश्वास करती हैं. जी हां, हम बात कर रहे है कैटरीना कैफ की. रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपनी हर फिल्म की रिलीज से पहले अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह पर जरूर जाती हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident