श्रीदेवी के प्यार में दीवाना था ये सुपरस्टार, 19 फिल्मों में साथ काम किया, एक अपशकुन के बाद कभी नहीं कही दिल की बात

कुछ फिल्म स्टार्स तो ऐसे भी रहे, जिनके साथ श्रीदेवी ने एक दो नहीं कई फिल्में की हैं. ऐसे ही एक फिल्म स्टार थे, जो उनसे उम्र में थोड़े ज्यादा बड़े थे, लेकिन श्रीदेवी के दीवाने हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीदेवी की मोहब्बत में दीवाना था ये सुपरस्टार
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का फिल्म करियर जिस मुकाम पर रहा है, उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे भी उतने ही आम रहे हैं. उन्हें चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी, फिर चाहें बात फिल्मी दुनिया की हो या फिर फिल्मी दुनिया से बाहर की. उनके दीवानों की कोई कमी नहीं थी. श्रीदेवी केचाहने वाले बॉलीवुड में भी थे और टॉलीवुड यानी कि साउथ इंडियन फिल्म इंड्स्ट्री में भी थे. श्रीदेवी ने बहुत से फिल्म स्टार्स के साथ काम किया है. कुछ फिल्म स्टार्स तो ऐसे भी रहे, जिनके साथ श्रीदेवी ने एक दो नहीं कई फिल्में की हैं. ऐसे ही एक फिल्म स्टार थे जो उनसे उम्र में थोड़े ज्यादा बड़े थे लेकिन श्रीदेवी के दीवाने हो गए थे.

एक साथ कीं 19 फिल्में

ये फिल्म स्टार हैं रजनीकांत, जिन्हें अब लोग फिल्मी दुनिया का थलाइवा भी कहने लगे हैं. श्रीदेवी और रजनीकांत ने एक साथ करीब 19 फिल्मों में काम किया है. श्रीदेवी जब महज 13 साल की थीं, तब ही वो रजनीकांत की मां का किरदार अदा कर चुकी थीं. फिल्म मूंदरू मुदिचू में रजनीकांत श्रीदेवी से उम्र में 13 साल बड़े थे, फिर भी उन्हें श्रीदेवी से प्यार हो गया था. उम्र का फासला ज्यादा होने की वजह से कई बार रजनीकांत उनके लिए बहुत प्रोटेक्टिव भी हो जाते थे. दोनों में दोस्ती भी बहुत अच्छी हो चुकी थी, जिसे रजनीकांत जल्द से जल्द शादी में भी बदलना चाहते थे.

एक अपशकुन ने रोक दी बात

रजनीकांत के साथी के बालचंदर के अनुसार जब श्रीदेवी 16 साल की ही थीं तब ही रजनीकांत ने उनसे शादी का फैसला कर लिया था. वो इसके लिए उनकी मां से बात करने को भी तैयार थे. इसके लिए उन्होंने श्रीदेवी के घर होने वाले गृह प्रवेश का मौका चुना था. रजनीकांत और के बालचंदर गृह प्रवेश के मौके पर श्रीदेवी के घर गए भी, लेकिन उसी समय बिजली गुल हो गई. इसे रजनीकांत ने अपशकुन माना और फिर बिना बात किए ही वापस लौट आए.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Update: पहले दिवाली और फिर 26 January पर धमाके की ती साजिश, मुजम्मिल ने किया खुलासा