3 फिल्मों से कमाए 500 करोड़, अब GST देने में बना नंबर-1, जानते हैं कौन है ये सुपरस्टार?

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल मलयालम इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा जीएसटी भरने वाले एक्टर बन गए हैं. उन्हें एक खास कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GST भरने में टॉप पर रहे ये साउथ सुपरस्टार
नई दिल्ली:

सुपरस्टार मोहनलाल 2024-2025 में मलयालम इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा जीएसटी भरने वाले एक्टर बन गए हैं. जीएसटी डिपार्टटमेंट तिरुवनंतपुरम ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें उन्हें सम्मानित किया गया.राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने मोहनलाल को ये पुरुस्कार दिया. कमाई की बात करें तो मोहनलाल की फिल्मों ने इस साल काफी अच्छी शुरुआत की. 2025 की उनकी पहली रिलीज L2:एम्पुरान थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 270 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अगर फिल्म के बजट की बात करें तो ये 175 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म की कमाई बजट से 100 करोड़ ज्यादा रही. इसके अलावा ओटीटी राइ्ट्स मिला दिए जाएं तो मामला अच्छा खासा ही रहा. 

मोहनलाल की दूसरी रिलीज थुडारुम थी. इस फिल्म ने भी दर्शकों को खूब इंप्रेस किया. इस फिल्म का बजट कुल 28 करोड़ था. वहीं इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 235.30 करोड़ कमाए. इस कमाई को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कम बजट वाली फिल्म ने मेकर्स को कितना फायदा करवाया होगा.  

इन दो फिल्मों के अलावा फिलहाल कनप्पा थियेटर्स में है. इस फिल्म में विष्णु मांचू, प्रभास, अक्षय कुमार समेत अच्छी खासी स्टार कास्ट है. ये फिल्म भी फैन्स को इंप्रेस करने में कामयाब रही. कनप्पा ने पांच दिन में 27.45 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. अभी तो ये शुरुआत ही है. फिल्म की लाइफ टाइम कलेक्शन में और बढ़त देखने को मिल सकती है. आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मोहनलाल की दृश्यम-3 भी पाइपलाइन में है. ये फिल्म 2026 में आ सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi Ghana Visit | Bihar Elections | Meghalaya Murder Mystery | Weather Update
Topics mentioned in this article