सुपरस्टार को हुआ प्यार, फिल्म के हर रोल के लिए थी खींचतान, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को पहचाना क्या

Sholay: साल 1975 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. लेकिन मल्टी स्टारर इस फिल्म के हाथ सिर्फ एक अवॉर्ड लगा था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sholay: शोले को दर्शकों का खूब प्यार मिला है
नई दिल्ली:

Sholay: कुछ ही फिल्में ऐसी हैं, जो रिलीज 40 साल बाद भी दर्शकों की फेवरेट मानी जाती हैं. इनमें इस 48 साल पुरानी फिल्म का नाम भी शामिल है, जिसकी कहानी को अब तक लोग भूले नहीं है. वहीं अगर फिर मूवी टीवी पर आ जाए तो बात ही अलग होती है. लेकिन इस फिल्म की बैक स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है. दो सुपरस्टार्स को प्यार और हर रोल के लिए एक्टर्स के बीच खींचतान इस इतिहास बनाने वाली फिल्म का हर किस्सा सुनने लायक है. 

यह फिल्म और कोई नहीं 15 अगस्त 1975 में रिलीज हुई शोले है, जिसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. 2 से 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. इस फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिला था. हालांकि अवॉर्ड्स के नाम पर सिर्फ एक फिल्म फेयर अवॉर्ड हासिल किया था. 

Advertisement

रोल के लिए खींचतान की बात करें तो IMdb के अनुसार, गब्बर के रोल के लिए पहले अमजद खान को प्रोजेक्ट से लगभग बाहर कर दिया गया था क्योंकि पटकथा लेखक जावेद अख्तर को गब्बर सिंह की भूमिका के लिए उनकी आवाज़ बहुत कमज़ोर लगी थी. वहीं धर्मेंद्र ठाकुर बलदेव सिंह की भूमिका निभाना चाहते थे. लेकिन जब निर्देशक ने उन्हें बताया कि अगर ऐसा हुआ तो संजीव कुमार वीरू का किरदार निभाएंगे और हेमा मालिनी के साथ वह स्क्रीन शेयर करेंगे तो वह वीरू के रोल के लिए तैयार हो गए. क्योंकि तभी संजीव कुमार ने हेमा मालिनी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल | Virat Kohli
Topics mentioned in this article